पुलिस अधीक्षक हरदा ने थाना यातायात का किया निरीक्षण।

पुलिस अधीक्षक हरदा ने थाना यातायात का किया निरीक्षण।

बेहतर कार्य निष्पादन हेतु अधिकारी और कर्मचारियों का किया मार्गदर्शन।

हरदा। दिनांक 27 मई 2022 को पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा यातायत थाना का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल ने थाना यातायात में संधारित होने वाले सभी रजिस्टर सहित संपूर्ण सामग्री का सूक्ष्मता से अवलोकन किया।

Superintendent of Police Harda inspected the police station traffic.

अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया साथ ही संपूर्ण थाना यातायात के बल को ईमानदारी और तत्परता से कर्तव्य पालन सहित जनता के साथ सहयोग पूर्ण एवं विनम्र व्यवहार के पालन हेतु समझाइश दी।

Superintendent of Police Harda inspected the police station traffic.

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल ने सभी को हेलमेट लगाने सहित समस्त यातायात नियमों का स्वयं पालन करने हेतु निर्देशित करने के साथ ही यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु कृषि उपज मंडी एवं मार्ग के आसपास लगे वृक्षों पर रेडियम लगाने हेतु आदेशित किया।

Superintendent of Police Harda inspected the police station traffic.

सभी से वन बाय वन चर्चा कर उनकी डयूटी संबंधित समस्याओं को भी सुना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं उत्तम स्वास्थ्य के माध्यम से कार्य में गुणवत्ता एवं दक्षता बढ़ाने के मंत्र भी पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल ने बताये।

Superintendent of Police Harda inspected the police station traffic.

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *