देवरी की जनता भाजपा से संदीप जैन को नगर पालिका टिकट की कर रही डिमांड।

जनसेवक संदीप जैन : आंगन हो या पेड़ तले जो जहां मिला और समस्याएं बताई वहीं बैठ गए।

सहज; सरल और सभी के लिए मददगार बने बबलू भैया; कोरोना कॉल मे की हजारों की मदद।

विपिन दुबे की सागर से ख़ास रिपोर्ट।

सागर। दिन हो या रात; तपन हो या ठंड! शहर का भ्रमण कर गरीबों की सेवा करना और जनता को मूलभूत सुविधाएं दिलाने में बेशक शासन-प्रशासन से लड़ना पड़े तब भी आगे। जी हां …यह दिनचर्या है सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले संदीप जैन बबलू सिनेमा की। करीब 20 साल से बिना स्वार्थ क्षेत्र की जनता की मदद करना यह अपना कर्तव्य मानते हैं। किसी का राशन कार्ड नहीं बना; बीपीएल में नाम नहीं; लाइट नहीं जल रही; नाली चौक, परमिट नहीं बना; इस तरह की जो भी समस्याएं उनके सामने आती हैं यह स्थानीय प्रशासन के पास खुद जाकर उन्हें हल कराने का माद्दा रखते हैं। सुना है सैकड़ों लोगों की अपने जेब के पैसों से मदद करने वाले बबलू सिनेमा कि यह समाजसेवा कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है। कोई सोशल मीडिया पर व्यंग्य करता है तो कोई स्थानीय प्रशासन में उनकी बुराई कर रोड़ा बनता है; लेकिन कहते हैं जिसका ऊपर वाला साथ दे उसका नीचे वाले कुछ नहीं बिगाड़ पाते। पिछले दो सालों में जो हमने कोरोना की त्रासदी झेली है उनमें बबलू भैया का नाम उन समाजसेवियों में शुमार है; जिनके दामन में सैकड़ों लोगों की दुआएं हैं। कहीं भोजन व्यवस्था तो कहीं जेब के पैसे से गरीबों की मदद कर उन्होंने कई नेकियां कमाए हैं। केसली ब्लॉक के खापा में आदिवासी सम्मेलन में जुटी भीड़ ने बता दिया था बबलू भैया ने कितना नाम कमाया है। यह जुटी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि यह जनता के चहेते हैं। इतना ही नहीं देवरी बस स्टैंड पर खुली शराब दुकानों को हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन से लेकर केंद्र सरकार तक इन्होंने अपनी आवाज का बिगुल बजाया और क्षेत्र की जनता को शराब दुकान से हो रही परेशानी का हल कराया। किसी गरीब के विवाह में पैसे देना, तो किसी की अंत्येष्टि हो आर्थिक मदद करना इनका धर्म है। समाज सेवा में हमेशा आगे रहने वाले बबलू भैया ने चाहे बीजेपी के नेताओं या कांग्रेस के सभी से मधुर संबंध बनाए हैं। आज देवरी का बच्चा; महिलाएं बुजुर्ग इनके साथ हैं। यह बात सोलह आने सच है यदि बिना स्वार्थ के ऐसे समाजसेवक आगे आए तो हजारों लोगों का भला होगा। भाजपा संदीप जैन बबलू को नगर पालिका अध्यक्ष या उनकी सेवा को देखते हुए विधानसभा चुनाव का टिकट देती है तो निश्चित ही जनता के बीच में रहने वाले ऐसे लोग पार्टी के लिए बहुत कुछ करेंगे। बबलू भैया के मध्यप्रदेश शासन के मंत्रियों के अलावा केंद्र सरकार के मंत्रियों से भी सीधे संबंध है। उनका हमेशा यही संदेश है कि गरीबों की मदद करो- भगवान तुम्हारा भला करेगा। “अहिंसा परमो धर्म” के सूत्र वाक्य को अपनाने वाले संदीप जैन उर्फ बबलू सिनेमा के पास आज समाजसेवा के क्षेत्र में नाम के साथ लंबी टीम भी है। अग्निचक्र लाइव न्यूज़ से उन्होंने बातचीत में कहा राजनीति मेरे लिए समाज सेवा का माध्यम है। उन्होंने कहा- मेरे लायक विधानसभा क्षेत्र में कोई भी सेवा हो तो जनता संपर्क कर सकती है। मैं हमेशा जनता का सेवक हूं! स्थानीय प्रशासन से लेकर भोपाल तक जनता की समस्याएं हल कराने में मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा। गौरतलब है इन दिनों क्षेत्र की जनता की मांग है कि संदीप जैन को भारतीय जनता पार्टी जनप्रतिनिधि बनाकर जनता की सेवा का अवसर दिया जाए। कुछ लोगों ने बातचीत में कहा- संदीप जैन को यदि पार्टी सेवा का अवसर देती है तो निश्चित ही उनकी जीत होगी। बेदाग छवि; शिक्षित और हमेशा जनता के बीच रहने वाले ऐसे ही नुमाइंदे की जरूरत आज समय की मांग है।

Simple; Bablu Bhaiya became simple and helpful to all; Helped thousands in Corona call.

विपिन दुबे की सागर से ख़ास रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *