ठाणे भिवंडी
भाजपा व कपिल पाटील फाउंडेशन द्वारा पच्चीस हजार परिवारों को जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण
भारतीय जनता पार्टी व सांसद कपिल पाटील फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से `कोरोना वायरस के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के लगभग पच्चीस हजार परिवारों को कांदा-बटाटा सहित जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया है।
सोशल डिस्टेंसिंग’ का पालन करते हुए भिवंडी शहर के साथ ही कल्याण शहर, मुरबाड, शहापूर, भिवंडी एवं कल्याण तालुका के ग्रामीण क्षेत्रों में सहायता पहुंचाई गई है।
गौरतलब है कि भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद कपिल पाटील द्वारा नागरिकों को घर में ही रहने का आव्हान किया गया है।
इसी के साथ संकट की घड़ी में नागरिकों की सहायता करने के लिए तत्पर रहते हैं ये स्पष्ट किया।
घर में रहते हुए कार्यकर्ताओं की सहायता से सांसद कपिल पाटील ने भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता और फाउंडेशन की सहायता से तीस टन कांदा-बटाटा वितरित किया है।
इसी प्रकार कांदा-बटाटा के साथ ही चावल, पामतेल, आटा, शक्कर, चाय की पत्ती , हलदी, मसाला आदि खाद्य सामग्री वितरण किया।
भिवंडी शहर के साथ ही भिवंडी ग्रामीण, कल्याण शहर, शहापूर, मुरबाड तालुका के साथ बदलापूर ग्रामीण क्षेत्रों में जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया है
इस वितरण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी और कपिल पाटील फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी जिम्मेदारी के साथ पालन किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खान भिवंडी।