’’जनता का दरबार’’ कार्यक्रम में जिलाधिकारी के द्वारा किया गया 85 मामलों का निष्पादन।
छपरा से शकील हैदर की रिपोर्ट।
सारण, छपरा। सारण जिलाधिकारी, सारण राजेश मीणा के द्वारा समाहरणालय अवस्थित कार्यालय कक्ष में जनता का दरबार कार्यक्रम आयोजित किया गया। “जनता का दरबार” कार्यक्रम में कुल 85 आवेदन कर्ताओं के समस्याओं का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।
पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज के ’’जनता के दरबार’’ कार्यक्रम में अन्य मामलों के साथ-साथ बाढ़ जैसे आपदा में किये गये कार्य के बकाया भुगतान से संबंधित जन सुनवाई जिलाधिकारी के द्वारा की गयी। जिलाधिकारी के द्वारा विगत वर्षो के आनुग्रहिक राहत अनुग्रह अनुदान, नाव मालिकों, नाविकों, राहत शिविर एवं सामुदायिक रसोई केन्द्रों के संचालन से संबंधित बकाया एवं आपूर्तिकर्त्ताओं को भुगतेय बकाया राशि से संबंधित मामलों की भी सुनवाई की गयी। इससे संबंधित कुल-15 मामलों में अधिकतर मामला सामुदायिक किचेन का था जिसमें जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अंचलाधिकारी को इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अनुग्रह अनुदान के मामलें में भी अंचलाधिकारी से प्रतिवेदन की मांग की गयी। ताकि अविलम्ब भुगतान की कार्रवाई की जा सके। सामूहिक दुर्घटना से संबंधित अनुग्रह अनुदान के एक मामलें में चिकित्सकीय सत्यापन की अद्यतन स्थिति की जानकारी देने को कहा गया।
जिलाधिकारी के द्वारा जाँचोंपरांत बकाया राशि का नियमपूर्वक भुगतान करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे प्रत्येक शुक्रवार को नियमित रुप से आयोजित होने वाले जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, पर्चा वितरण ,परिवहन, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, नगर निगम, भू अर्जन, अतिक्रमण, आईसीडीएस, पेंशन आदि विषय से संबंधित कुल-70 आवेदन का शीघ्र निष्पादन हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उपस्थित पदाधिकारियों को जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया कि आवेदन कर्ता के समस्याओं का निष्पादन अविलंब सुनिश्चित किया जाय। इस कार्य मे शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई किये जाने की चेतावनी भी दी गयी।
छपरा से शकील हैदर की रिपोर्ट।