जनता को मूलभूत सुविधाएं दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता ; शिवानी
पार्टी ने अवसर दिया तो उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।
सागर। इन दिनों नगरी निकाय चुनाव में हर वार्ड से दावेदारी हो रही है! केशवगंज वार्ड क्रमांक-38 से शिक्षित और हमेशा जनता के बीच रहने वाली शिवानी दुबे ने भी भाजपा से उम्मीदवार के रूप में राजनीति को समाजसेवा का माध्यम बनाया है!! मध्यम वर्गीय परिवार से होनहार और पढ़ी- लिखी शिवानी का कहना है- भाजपा सरकार में विकास सोपान तय कर रहे हैं ! वार्ड में सबसे ज्यादा परेशानी छोटी-छोटी बातों को लेकर होती है; जिसे पूरी करना पार्टी के माध्यम से मेरा कर्तव्य होगा! सांसद, विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेताओं के आशीर्वाद से वार्ड में बड़े प्रोजेक्ट के तहत काम कराने का उनसे आग्रह करूंगी; लेकिन राशन कार्ड बनना; सफाई होना; स्टेट लाइट जलाना जैसे छोटे-छोटे काम जिनके लिए जनता नगर निगम जाकर परेशान होती है उन मूलभूत सुविधाओं और समस्याओं को जनता के घर ही बैठकर हल कराना मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी! शिवानी दुबे के पिता विपिन दुबे कई बड़े समाचार पत्रों में पत्रकार रह चुके हैं ! इनकी मां कल्पना दुबे कई वर्षों से भाजपा से जुड़ी है! कल्पना दुबे भाजपा महिला मोर्चा की जिला मीडिया प्रभारी; साल 2014 में लोकसभा चुनाव प्रभारी के अलावा भाजपा के कई पदों पर रह चुकी हैं। शिवानी का पूरा परिवार भाजपा समर्थित है और कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह से जुड़ा है। शिवानी का कहना है -वार्ड की जनता ने मुझे प्यार दिया है और उन्हीं के कहने पर मैं भाजपा के बैनर तले राजनीति को समाज सेवा का माध्यम बनाना चाहती हैं! यदि पार्टी ने मुझे सेवाभाव का मौका दिया तो मैं वार्ड में विकास के अलावा उन जरूरतों को पूरा करूंगी जो जनता की पहली प्राथमिकता है। गौरतलब है शिवानी दुबे का वार्ड में खासा संपर्क है! ब्राह्मण समाज के नाते बैठकों में आना-जाना और गौ सेवा संघ में जुड़े होने के कारण गौ सेवा करना इनकी इनका कर्तव्य है। शिवानी का कहना है- मेरे सेवाभाव और जनता से जुड़ाव को देखते हुए यदि पार्टी सेवा का अवसर देती है तो मैं अपने आदर्श प्रदेश के नगरी एवं आवास विकास मंत्री माननीय भूपेंद्र सिंह के अलावा हर नेता और जनप्रतिनिधि की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी! मालूम हो कि इन दिनों केशवगंज वार्ड क्रमांक-38 से शिवानी दुबे का नाम भाजपा पैनल की दावेदारों मैं सबसे ऊपर है।