जनता को बुनियादी सुविधाएं दिलाना मेरा पहला कर्तव्य : शिवानी
केशवगंज वार्ड से सबसे कम उम्र की तेजतर्रार और शिक्षित प्रत्याशी चुनावी मैदान में
विशेष संवाददाता सागर।
नगरी निकाय चुनाव का एलान होते ही भाजपा-कांग्रेस में घमासान है ! हालांकि पार्षद पद के चुनाव व्यक्तिगत व्यवहार, शिक्षित और मिलनसार प्रत्याशी के रूप में होते हैं ! सागर के 48 वार्डों में संभवतः सबसे कम उम्र यानी 24 साल की शिक्षित; योग्य और मिलनसार शिवानी दुबे केशवगंज वार्ड क्रमांक -38 से चुनाव मैदान में हैं ! अग्निचक्र को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा – यह बड़े बड़े प्रोजेक्टों के तहत काम होना अच्छी बात है! लेकिन सही मायनों में विकास वह है; जो जनता के लिए पहली प्राथमिकता है! आज भी जनता छोटे-छोटे कार्यों के लिए नगर निगम; अस्पतालों के अलावा अन्य विभागों के चक्कर लगाती है ! शिवानी ने कहा- मैं सागर नगर निगम में 8 माह से प्लेसमेंट के तहत योजना शाखा का काम देख रही हूं! मैंने नजदीक से देखा है जनता छोटी-छोटी बुनियादी सुविधाओं के लिए निगम के हर कक्ष में चक्कर लगाती है और उनसे तौर तरीके से बात करने वाला भी कोई नहीं मिलता! कुछ लोग तो ऐसे आते हैं जिनके पास फोटोकॉपी कराने के लिए भी पैसे नहीं होते! किसी का राशन कार्ड में नाम जोड़ना है तो किसी का सुधारना है ; किसी को कुटीर का पैसा नहीं मिला तो किसी के कुटीर के पैसे के सैंक्शन करने के बदले रिश्वत की मांग की जाती है! मैं वार्ड की जनता के आशीर्वाद और उन्हीं के कहने पर जनता की सेवा के लिए राजनीति को माध्यम बनाकर आगे आना चाहती हूं! शिवानी का कहना है मेरा पूरा परिवार कई वर्षों से भाजपा से जुड़ा है ! मेरी मां कल्पना दुबे भाजपा महिला मोर्चा के मीडिया प्रभारी के अलावा कई पदों पर रह चुकी है ; लेकिन जब भी पार्टी से टिकट मांगने की बारी आई अगली बार का आश्वासन दिया गया ! इस बार वार्ड की जनता के कहने पर मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जनता की सेवा के लिए आगे आना चाहती हूं ! जीत-हार अपनी जगह है! लेकिन मेरे कांग्रेस हो या भाजपा सभी पार्टियों के लोगों से पारिवारिक संबंध हैं! यदि मुझे जनता का स्नेह; आशीर्वाद मिला तो मैं वादा करती हूं जनता को प्राथमिक और बुनियादी सुविधाएं दिलाना मेरा पहला कर्तव्य होगा! मैं सोलह आने सच कहती हूं गरीब और बेसहारा लोगों को नगर निगम जाने की जरूरत भी नहीं होगी उनके काम मैं घर बैठकर कर आऊंगी ! गौरतलब है
केशवगंज वार्ड क्रमांक-38 से भाजपा ने सरोज साहू को टिकट दिया है ! यह पहले भी पार्षद रह चुकी हैं ! मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत परिवार को आर्थिक लाभ दिलाने के आरोपों के चलते कलेक्टर और कमिश्नर कोर्ट में उनका केस भी चला है! मालूम हो सरोज साहू का दूसरी बार का कार्यकाल विवादों में रहा है! इस बार चुनावी जंग में शिक्षित; योग्य और तेजतर्रार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शिवानी दुबे के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरने से भाजपा कांग्रेस के चुनावी समीकरण बिगड़ सकते हैं और वार्ड में हुई चुनावी चर्चा से यह भी नतीजा निकल रहा है कहीं ऐसा ना हो निर्दलीय प्रत्याशी ही बाजी मार ले!