केशवगंज को आदर्श वार्ड बनाऊंगी : शिवानी दुबे।

केशवगंज को आदर्श वार्ड बनाऊंगी : शिवानी दुबे।

विशेष संवाददाता सागर।

सागर के केशवगंज वार्ड क्रमांक- 38 से सबसे कम उम्र की निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी शिवानी दुबे वार्ड विकास और जनता की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से दिलाने का वादा लेकर जनता के बीच वोट रूपी आशीर्वाद के लिए जा रही हैं। बीएससी से ग्रेजुएशन के बाद m.a. कर रही सबसे कम उम्र की शिक्षित इस निर्दलीय प्रत्याशी को वार्ड की जनता का समर्थन मिल रहा है। महिलाओं की टोलियां और युवा लाबी साथ है। युवाओं का कहना है अबकी बार युवा सरकार। शिवानी दुबे मिलनसार होने के अलावा शिक्षित हैं और इनके परिवार की पृष्ठभूमि समाज में खासी है। विकास और जनता के छोटे-छोटे कार्यों को घर बैठे हल करने का वादा लेकर जनसंपर्क में जा रही शिवानी दुबे को खासा समर्थन मिल रहा है। व्यक्तिगत व्यवहार और सबसे कम उम्र की इस प्रत्याशी के लिए इस बार वार्ड में परिवर्तन की बयार भी दिख रही है। शिवानी ने अपनी टोली के साथ केशवगंज वार्ड के क्षेत्रों का भ्रमण किया और मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। शिवानी का कहना है चुनें उसे जो सच्चा हो! अच्छा हो! ईमानदार हो जिसके दामन पर भ्रष्टाचार के कोई दाग ना हो और आपके अधिकारों की लड़ाई दफ्तरों में जाकर अधिकारियों से लड़ सके। शिवानी का मतदाताओं से यह भी अनुरोध है कि मैं वादा करती हूं यदि आपका आशीर्वाद और वोट रूपी ताकत मुझे मिलती है तो मैं केशवगंज वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाऊंगी। गौरतलब है केशवगंज वार्ड से भाजपा-कांग्रेस के अलावा चार निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *