भाजपा युवा मोर्चा के प्रत्याशी ललित पटेल ने जीता जिले का सबसे चर्चित वार्ड।

भाजपा युवा मोर्चा के प्रत्याशी ललित पटेल ने जीता जिले का सबसे चर्चित वार्ड।

सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। जिला पंचायत हरदा वार्ड क्रमांक दो हमेशा से ही काफी चर्चित वार्ड रहा है। यहाँ कभी निर्विरोध तो कभी काटें की टक्कर का ही चुनाव हुआ है। इस बार भाजपा ने अपना अधिकृत प्रत्याशी एक युवा किसान ललित पटेल को बनाया जिनका चुनाव चिन्ह पतंग था वहीं उनके निकटम प्रतिद्वंदी दो बार के जिला पंचायत सदस्य रहे कांग्रेस के कद्दावर नेता अजय सिरोही की पत्नी अरुणा सिरोही थीं जिनका चुनाव चिन्ह तीरकमान था।

हरदा जिले की जनता सहित बड़े बड़े नेताओं के बीच वार्ड क्रमांक दो की ही चर्चा सबसे ज्यादा रही। राजनीतिक पंडितों के हिसाब से यहाँ अजय सिरोही की पत्नी की ही जीत बताई जा रही थी लेकिन देर रात तक आये नतीजों ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया। अजय सिरोही अपने पुराने अंदाज में क्षेत्र में प्रचार कमान संभाल रहे थे वहीँ दूसरी ओर ललित पटेल ने जमीनी स्तर पर प्रचार के साथ सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रचार किया। ललित पटेल ने अपने क्षेत्र के लिए संकल्प पत्र भी जारी किया जिसका लोगों में काफी उत्साह नज़र आया और अंत में उनकी मेहनत रंग लाई। ललित पटेल ने ऐतिहासिक वोट से अपने प्रतिद्वंदी को शिकस्त दी। इसमें एक ऐतिहासिक गणित यह रहा कि लछोरा ग्राम में कांग्रेस प्रत्याशी को एक भी मत नहीं मिला। इससे पता चलता है जागरूक वोटर ओर 434 वोट एक तरफा भाजपा को मिला। लोगों ने कृषि मंत्री कमल पटेल, विधायक संजय शाह, जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा सहित चुनाव के मुख्य सूत्रधार रहे प्रहलाद पटेल की उम्मीदों पर खरे उतरे। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय जेवल्या ने बताया कि ललित पटेल ने केवल जनता के मुद्दों को जनता के बीच रखा और बिना कोई भेदभाव और किसी के निजी विरोध के सादगी से अपना चुनाव प्रचार किया इसलिए माँ नर्मदा के आशीर्वाद से वे विजयी हुए।

सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *