जिला कांग्रेस के नेतृत्व में दूसरे दिन की तिरंगा यात्रा ग्राम बेड़ी पहुंची।
सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर सात दिवसीय तिरंगा सम्मान महोत्सव एवं पदयात्रा का आयोजन किया गया।
आजादी की 75 वीं जयंती पर 9 अगस्त से 14 अगस्त तक “जरा याद करो कुर्बानी तिरंगा पदयात्रा” के अंतर्गत जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में 10 अगस्त को ग्राम रेलवां से पदयात्रा शुभारंभ की गई।
यह यात्रा बैडी, अतरसमा, देवतलाव होते हुए कोलवा तक पदयात्रा की गई। इस दौरान कांग्रेसजनों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाये एवं ग्रामीणों को आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के योगदान को बताया।
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष केदार शंकर सिरोही, सेवादल जिलाध्यक्ष उत्तम तेनगुरिया, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीनारायण ठाकुर, कैलाश ठाकुर, दयाल सरपंच, जुआरी ठाकुर, रामविलास काका, भूपेश विश्नोई, अर्जुन पटेल, कमल बास्ट, वरुण पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन पदयात्रा में उपस्थित रहे।
दिनांक 13 अगस्त को प्रातः 09 बजे ग्राम चारुवा से मोरगढ़ी तक पदयात्रा की जाएगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने समस्त कांग्रेसजनों से यात्रा में शामिल होने का निवेदन किया है।
सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।