आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं घर-घर पहुंचा रहीं है पोषण आहार।
हरदा में कोरोना वायरस संक्रमण एक वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है। इसके चलते समूचे भारतवर्ष में लॉकडाऊन है। लॉकडाऊन के कारण जिले के आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं। ऐसे में बच्चों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास प्रभावित न हो तथा गर्भवती एवं धात्री महिलाएं पोषण आहार से वंचित न रहें इसके लिए समुचित प्रयास किए जा रहे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा टेक होम राशन एवं रेडी टू ईट पोषण आहार बच्चों एवं महिलाओं को वितरित करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा पोषण आहार का वितरण करने तथा इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को दिए गए हैं। निर्देशों के अनुपालन में जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हितग्राहियों के घर-घर जाकर टेक होम राशन एवं रेडी टू ईट पोषण आहार प्रदान किया जा रहा है। रेडी टू ईट पोषण आहार में सत्तू , लड्डू, मठरी दिया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि टेक होम राशन वितरण हेतु शासन स्तर से प्राप्त हो रहा है। रेडी टू ईट पोषण आहार स्थानीय स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किया जा रहा है। इसे तैयार करने में सभी स्वास्थ्य मापदंडो का पालन किया जा रहा है तथा वितरण में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं पोषण आहार वितरण के साथ ही लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में जागरूक भी कर रही हैं। इस प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं कोरोना वॉरियर्स बनकर अपनी सेवाएं निरंतर प्रदान कर रही है।