अंकुर अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण अभियान।
आज होगा ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में न्यूनतम 75 पौधे रोपे जाएंगे।
सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। अंकुर अभियान के तहत हरदा जिले में वृहद वृक्षारोपण महा अभियान 12 अगस्त शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। इस अभियान में प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में न्यूनतम 75-75 पौधे रोपे जाएंगे। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने पौधरोपण महा अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कार्य की मॉनिटरिंग के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने जिले के नगरीय क्षेत्र हरदा के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्ञानेन्द्र यादव, नगरीय क्षेत्र टिमरनी के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी टिमरनी राहुल शर्मा, खिरकिया के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र श्रीवास्तव तथा सिराली के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी बद्रीलाल पुरवैया की ड्यूटी लगाई है।
जारी आदेश अनुसार अनुविभाग हरदा अंतर्गत सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ए.पी. शर्मा, सहायक यंत्री जल संसाधन विभाग मौसम पोर्ते, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग पीआईयू हरदा राहुल चौहान, पशु चिकित्सा अधिकारी हरदा पंकज दुबे तथा सहायक प्रबन्धक मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण हरदा रामकुमार नायक की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा ग्राम पंचायतों में अनुश्रवण कार्य के लिये कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभग हरदा एल.एस. जादौन, सहायक प्रबन्धक मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क प्राधिकरण हरदा बी.एम.भट्ट, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग एस.के. गुप्ता, सहायक संचालक कृषि अखलेश पटेल, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरदा सुभाष पाटिल, प्र.वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री संजय जैन की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अमृता भट्ट, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग विनोद बरकने, उपयंत्री जनपद पंचायत हरदा संयम महालहा, सचिव कृषि उपज मण्डी समिति खिरकिया आर.पी. सिंह तथा खण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी एस.के. त्रिपाठी की भी ड्यूटी लगाई गई है।
जारी आदेश अनुसार अनुविभाग टिमरनी के लिये उपयंत्री जनपद पंचायत टिमरनी राजेश माकोड़े, जिला योजना एवं सांख्यिकीय अधिकारी के.एल. उरिया, जिला वाणिज्य कर अधिकारी हरदा निर्मल परिहार, उपयंत्री हंडिया शाखा नहर संभाग टिमरनी रोहित सोनी, सहायक संचालक मत्स्य विभाग कमलेश खरे, पशु चिकित्सक टिमरनी डॉ. धर्मेन्द्र यादव, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग सी.पी. सोनी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा विकासखण्ड समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र भागवतसिंह कटारे, जिला आपूर्ति अधिकारी सुरेश वर्मा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग सुश्री सोनम वाजपेयी, सहायक यंत्री जनपद पंचायत टिमरनी सुनील शुक्ला, पशु चिकित्सक डॉ. हरिओम पाटिल, वन परिक्षेत्र रहटगांव मुकेश रघुवंशी, वन परिक्षेत्र अधिकारी मगरधा टी.एल. धुर्वे, वन परिक्षेत्र अधिकारी बोरपानी डी.के. मराठा, श्रीमती नीता शाह, उप वनमण्डाधिकारी वनमण्डल सामान्य हरदा संजय जैन तथा उप वनमण्डलाधिकारी दक्षिण अशोक सोलंकी की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर ऋषि गर्ग ने अनुविभाग खिरकिया में पौधरोपण महा अभियान के अनुसरण के लिये उपसंचालक कृषि एम.पी.एस. चन्द्रावत, वन परिक्षेत्र अधिकारी रहटगांव सामान्य मुकेश रघुवंशी, सहायक खनिज निरीक्षक संजय सोलंकी, ब्लाक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास जनपद पंचायत खिरकिया ए.बी. मिर्जा, सहायक यंत्री जनपद पंचायत खिरकिया प्रवीण वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी, वन परिक्षेत्र अधिकारी मकड़ाई भगवानसिंह, मण्डी सचिव कृषि उपज मण्डी सिराी हरेन्द्रसिंह सिकरवार की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा संभागीय परियोजना यंत्री आर.सी. तिरोले, सहायक पंजीयक सहकारिता विभाग हरदा वासुदेव भदोरिया, महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा के.आर. उइके, जिला शिक्षा अधिकारी एल.एन. प्रजापति, सहायक संचालक शिक्षा डी.एस. रघुवंशी, परिक्षेत्र अधिकारी परिक्षेत्र हंडिया दुर्गेश बिसेन तथा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जे.पी. लारिया की भी ड्यूटी लगाई गई है।
सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।