रहटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को छठी बार मिला कायाकल्प पुरुस्कार।

रहटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को छठी बार मिला कायाकल्प पुरुस्कार।

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मिंटो हाल में छटवीं बार कायाकल्प अवॉर्ड से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रहटगांव को सम्मानित किया गया।

Rahatgaon Primary Health Center got Kayakalp Award for the sixth time.

इस दौरान मिंटो हाल में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.हर्ष पटेल, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एम के चौरे भोपाल में उपस्थित थे। इस पूरे कार्यक्रम को संस्था के कर्मचारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लाइव कार्यक्रम टीवी के माध्यम से देखा गया।

Rahatgaon Primary Health Center got Kayakalp Award for the sixth time.

इस अवसर पर जनपद पंचायत टिमरनी के उपाध्यक्ष अनिल वर्मा लिबर्टी, सरपंच आशा किरार, उप सरपंज दुर्गा चौहान, डॉ.साधना सेजेकर, एस एन गौर प्रभारी लेखपाल, राजेश गुर्जर, सुशील गौर, गोपाल किरार, राम गुर्जर, ब्रजनंदन भिलाला, सतीश गोहर उपस्थित रहे।

Rahatgaon Primary Health Center got Kayakalp Award for the sixth time.

स्टाफ नर्स सहित समस्त कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एच पी सिंह द्वारा बधाई प्रेषित की गई। डॉ.एच पी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह सभी कर्मचारियों की निष्ठावान लगन और मेहनत का फल है तभी निरन्तर पुरूस्कार मिल रहे हैं।

Rahatgaon Primary Health Center got Kayakalp Award for the sixth time.

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *