बेमेतरा कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण।

बेमेतरा कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण।

बेमेतरा छग से नील कपूर घिवरे की रिपोर्ट।

बेमेतरा। जिला मुख्यालय बेमेतरा स्थित शासकीय जिला अस्पताल में आम नागरिकों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने शासकीय जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डाें का मुआयना किया। कलेक्टर ने अपनी बीपी और शुगर की जांच कराने के लिए रक्त सेम्पल दिया।

Bemetara collector did a surprise inspection of the district hospital.

कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने मरीजों एवं उनके परिजनों से भेंटकर मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। जिलाधीश ने ओ.पी.डी., ब्लड बैंक, महिला वार्ड, दवाई भण्डारण कक्ष का अवलोकन कर जानकारी ली। जिलाधीश ने अस्पताल में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को यह भी ध्यान रखने के निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो और समय पर उनका ईलाज सुनिश्चित हो। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर डॉ.अनिल कुमार बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा युगल किशोर उर्वशा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.खेमराज सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ.वंदना भेले, सीएमओ बेमेतरा होरी सिंह ठाकुर उपस्थित थे।

Bemetara collector did a surprise inspection of the district hospital.

बेमेतरा छग से नील कपूर घिवरे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *