वार्ड क्रमांक 25 में युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने बांटा पूरक पोषण आहार।
शिवराज सरकार ने किया, चारा घोटाले से भी बड़ा राशन घोटाला।
सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। हाल ही में शिवराज सरकार द्वारा एम् पी में ऑडिटर जनरल की ऑडिट रिपोर्ट में उजागर हुए राशन घोटाले का विरोध करते हुए युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संदीप सारण के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 25 लाल बहादुर शाश्त्री वार्ड में स्तनपान कराने वाली महिला सहित छोटे बच्चों को पूरक पोषण आहार के 100 पैकेट बांटे गए।
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संदीप सारण ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग प्रदेश में विभिन्न जिलों में रहने वाले 3 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और 11 से 14 वर्ष की आयु वर्ग में स्कूल से बाहर की किशोरियों की पोषण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूरक पोषण आहार के तहत टेक होम राशन बांटा जा रहा था।
यह विभाग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास है। विभाग ने 2018 – 21 के दौरान करीब 2393 करोड़ का 4.05 मेट्रिक टेक होम राशन जोकि 1.35 करोड़ लाभ्यार्थियों को बांटा जाना था उसके ऑडिट रिपोर्ट में परिवहन, उत्पादन, वितरण में घोर गड़बड़ी की है। केवल 6 राशन बनाने वाली फर्मो से ही 6 करोड़ से ज्यादा का कई मेट्रिक तन राशन परिवहन दिखाया है और कई जगह तो बाइक ऑटो, टेंकर और ट्रक से भी राशन का परिवहन दर्शाया है जोकि असम्भव है साथ ही साथ 25 करोड़ का नकली उत्पादन भी किया है।
चारे घोटाले से भी बड़ा राशन घोटाला मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शुवराज सिंह चौहान के द्वारा किया गया। शिवराज सिंह चौहान ने छोटे बच्चों, स्तनपान कराने वाली एवं गर्भवती महिला का पूरक पोषण आहार खा लिया है। आज शिवराज सिंह चौहान ने यह साबित कर दिया की वह कंस मामा है। पूरक पोषण आहार वितरण के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व विधयाक डॉ आर के दोगने, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले, प्रमिला ठाकुर, गगन अग्रवाल, अजय सिंह राजपूत, योगेश चौहान, अमर रोचलानी, मोहम्मद सुलेमान, रमेश सोनकर, राजेश सोनकर, दीपेन्द्र पिप्लदे, सुमेर सिंह, राहुल राजपूत सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्तनपान कराने वाली महिला एवं बच्चे उपस्थित थे।
सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।