अंकिता भंडारी को नम आंखों से युवा कांग्रेस द्वारा दी गई श्रद्धांजलि।
सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। हरदा में घंटाघर चौक पर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तराखंड के वनंतरा रिसोर्ट में हत्या पीड़ित 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की आत्मा की शांति के लिए मौन रख मोमबत्तियां लगा कर श्रद्धांजली दी गई।
युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था हर तरह से विफल हो चुकी है। प्रदेश में भाजपा नेताओं के संरक्षण में कानून की बजाए अपराधियों का राज कायम है। इसका जीता जागता उदाहरण वनंतरा रिसोर्ट में हुई 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की बेरहमी से की गई हत्या है।
पहले तो भाजपा नेता एवं रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मेनेजर सौरभ भास्कर ओर अंकित को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन आखिर में यह खुलासा हो ही गया कि बीजेपी नेता विनोद आर्य के पुत्र इस हत्या में शामिल थे। अपने रिसोर्ट में अनैतिक और अवैध कार्यों और धंधे को संचालित करते थे।
युवा कांग्रेस द्वारा हत्या पीड़िता अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि देते हुए हत्या के अपराधियों के विरुद्ध कठोर से कठोर सजा देने, हत्या के मामले को फार्स्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने, हत्या में सम्मिलित, साक्ष्यों को छिपाने वाले अन्य सहयोगीयों का नाम उजागर करने की मांग राष्ट्रपति महोदय से की है।
श्रद्धांजलि के समय जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले, गोविन्द व्यास, उत्तम तेनगुरिया, अमिन खान, अजय सिंह राजपूत, योगेश चौहान, विक्की अली, अशोक राठौर, शील उपाध्याय, मलिक आर्वी, जाहिद खान, समीर, प्रिंस सोनकर, मतीन खान, आशीष सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।