मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई।
संबंधित अधिकारी करे डोर टू डोर सर्वे: कलेक्टर
सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।
सागर। जनता से हमेशा संवाद रखने वाले और विकास को पहली प्राथमिकता देने वाले सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने सख्त आदेश दिए हैं कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी! कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा 31 अक्टूबर के बाद जनसुनवाई में यदि पेंशन संबंधी मामले आते हैं तो संबंधित अफसरों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा। समस्त संबंधित अधिकारी जन सेवा अभियान के शिविरों में हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित कराने के लिए डोर टू डोर सर्वे कर पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करें एवं लाभान्वित करें।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का क्रियान्वयन 31 अक्टूबर तक किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड में परिवारों का डोर टू डोर सर्वे किया जाकर चिन्हित 38 योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने हेतु पूर्व में निर्देश जारी किये गये थे। कलेक्टर कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा किये जा रहे भ्रमण के दौरान यह पाया जा रहा है कि सर्वे व्यापक रूप से किये जाने की आवश्यकता है जिससे पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहें। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि इस अभियान अंतर्गत पुनः विस्तृत सर्वे का प्रारूप भेजा जा रहा है। प्रारूप प्रिंट कराकर चयनित 38 योजनाओं के पात्रता संबंधी दस्तावेजों का एक फोल्डर दल को उपलब्ध कराकर प्रशिक्षण देते हुए पुनः सर्वे करावें। सर्वे में पाये गये पात्र चिन्हित हितग्राहियों को प्रथम शिविर अंतर्गत प्रविष्टि करते हुए आगामी द्वितीय शिविर में लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि यदि कहीं से भी कोई शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि गत दिवस कुछ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर दीपक आर्य ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिये कि इस अभियान शासन का महत्वकांक्षी अभियान है। कोई भी पात्र हितग्राही इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, इस कार्य को गंभीरता से करावें। भविष्य में यदि ऐसा पाया जाता है कि इन योजनाओं के लाभ हेतु कोई हितग्राही शेष है, तो संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।
सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।