सरकार की जनहितकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करना हम सबकी जिम्मेदारी: निकिता तिवारी

सरकार की जनहितकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करना हम सबकी जिम्मेदारी: निकिता तिवारी

बरेली से यशवन्त सराठे की रिपोर्ट।

बरेली। बरेली में तहसील प्रांगण के सभागार में तहसीलदार निकिता तिवारी, नगर परिषद अध्यक्ष हेमन्त चौधरी के मार्ग दर्शन में नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों, अधिकारियों और हितग्राहियों की उपस्थिति में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित कार्यक्रम गांधी जयन्ती के पावन अवसर पर आयोजित किया गया‌।

कार्यक्रम के दौरान स्वामित्व योजना के अंतर्गत भू अधिकार अभिलेख वितरण जैसी महती जनहितकारी योजना, फौती नामान्तरण, बंटवारा, भू-सीमांकन, नक्शा, बटान सहित सीएम हेल्पलाईन आदि राजस्व से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण हेतु जानकारिया दी गयी‌। गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में स्वामित्व दिवस के रूप में तहसील के प्रत्येक नगर, ग्राम स्तर पर नगर परिषद एवं ग्राम पंचायतों में शासन के हितग्राही मूलक कार्यक्रम शिविरों के माध्यम से आयोजित किये गये।

इस कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को भूअधिकार अभिलेख भी वितरित किये गये। निकिता तिवारी के द्वारा शासन की योजनाओं को विस्तार से समझाया गया। इस कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत, पर्यवेक्षक रश्मी वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पत्रकार आदि उपस्थित थे।

बरेली से यशवन्त सराठे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *