- ।।भिवंडी का आईजीएम उप जिला अस्पताल बना सौ बेड का कोरोना हॉस्पिटल।।
।। शासन द्वारा एहतियात हेतु उठाया गया कदम।।
भिवंडी–जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर के आदेश पर भिवंडी का स्वर्गीय इंदिरा गांधी मेमोरियल उप जिला हॉस्पिटल को कोरोना अस्पताल बना दिया गया है।
आईजीएम अस्पताल में चलने वाली तमाम जरूरी सुविधाएं ओपीडी, प्रसूति केंद्र, बाल रुग्ण केंद्र सहित तमाम विभागों को शहर स्थित प्राइवेट अस्पताल सहित मनपा द्वारा संचालित स्वास्थ्य केंद्रों में ट्रांसफर कर दिया गया है।
आईजीएम को कोरोना अस्पताल बनाए जाने हेतु आवश्यक तैयारियां जोरों से शुरू कर दी गई हैं।भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र सपा विधायक रईस शेख द्वारा मुंबई मनपा आयुक्त प्रवीण परदेसी की मदद से मरीजों की सुबिधा हेतु आईजीएम अस्पताल को 4 वेंटीलेटर मुहैया कराया गया है।
वैश्विक महामारी संकट की घड़ी में सपा विधायक रईस शेख द्वारा चिकित्सा सुबिधा हेतु 4 वेंटीलेटर के सहयोग पर मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर नें आभार प्रकट किया है।
गौरतलब हो कि, भिवंडी स्थित 100 बेड वाले आईजीएम अस्पताल को शासन द्वारा कोरोना अस्पताल बना दिया गया है
आईजीएम अस्पताल में होने वाली ओपीडी,जरूरी ऑपरेशन ,इमरजेंसी, प्रसूति विभाग, बाल रुग्ण विभाग आदि को भिवंडी मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर के आदेश पर शहर स्थित प्राइवेट अस्पतालों में ट्रांसफर कर दिया है।
मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार, नवजात शिशुओं के उपचार की सुबिधा द्रोण, लोट्स, गोरे आदि अस्पताल में मिलेगी।इमरजेंसी सहित अत्यावश्यक सेवाएं सिराज मेमोरियल में मुहैया कराई जाएगी।
प्रसूति विभाग को आरेंज व ऑर्बिट अस्पताल में ट्रांसफर कर वरिष्ठ वैद्यकीय अधिकारी डाक्टर विद्या शेट्टी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वाह्य रुग्ण विभाग (ओपीडी) हेतु नदी नाका स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व चौहाण कालोनी स्थित गरीब नवाज सभागृह में मरीजों को जरूरी सुविधाएं प्राप्त होंगी।
मनपा द्वारा निर्धारित प्राइवेट अस्पतालों में कराएं उपचार।।
आईजीएम अस्पताल सीएमओ डॉ अनिल थोरात ने बताया कि, 100 बेड वाले अस्पताल में पहले से 4 वेंटीलेटर थे शेष 4 वेंटीलेटर सपा विधायक रईस शेख द्वारा प्रदान किये जाने से वेंटीलेटर 8 हो गए है।
सीएमओ डा.थोरात नें शहरवासियों से आह्वान किया है कि, उपचार हेतु आईजीएम अस्पताल में आने वाले जरूरतमंद मरीज शासन द्वारा स्थानांतरित किए गए प्राइवेट अस्पतालों में जाकर इलाज कराएं.
आईजीएम अस्पताल में सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीजों का ही उपचार किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खांन भिवंडी