सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हरदा में ऑटो चालकों की ली गई बैठक।

सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हरदा में ऑटो चालकों की ली गई बैठक।

सैयद अरबाज़ अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्रीमती राजेश्वरी महोबिया की अध्यक्षता में पुलिस कंट्रोल रूम में हरदा जिले के समस्त ऑटो चालकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आर.टी.ओ.हरदा निशा चौहान, थाना प्रभारी यातायात सूबेदार वर्षा गौर, एस.आई. मोहन सिंह राजपूत और स्टाफ के साथ ही लगभग 100 ऑटो चालक भी उपस्थित रहे।

Additional SP called a meeting of auto rickshaw drivers.

मीटिंग में ऑटो चालकों को दिए गए आवश्यक निर्देश इस प्रकार हैं- ऑटो चालक अनिवार्य रूप से वर्दी धारण करना सुनिश्चित करें। सभी ऑटो चालक अपने ऑटो पर ऑटो क्रमांक एवं HRD, TMR, CHH के साथ लिखवाना सुनिश्चित करेंगे। समस्त ऑटो चालक ऑटो के सम्पूर्ण दस्तावेज कम्पलीट रखना सुनिश्चित करेंगे। ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी का परिवहन न किया जावे।

Additional SP called a meeting of auto rickshaw drivers.

ऑटो में माल या समान का परिवहन न किया जावे। ऑटो का परमिट जिस नगर पालिका क्षेत्र हेतु जारी किया गया है, उसी क्षेत्र में ऑटो चलाया जावे। शहर में ऑटो स्टेण्ड के अन्यत्र अन्य स्थानों पर ऑटो खड़े रखकर यातायात बाधित न किया जावे।समस्त ऑटो चालक अपनी सीट के पीछे अपना कार्ड चस्पा करके स्वयं की जानकारी एवं हेल्पलाईन नम्बर डिस्प्ले करेगें।

Additional SP called a meeting of auto rickshaw drivers.

आवागमन के दौरान सावधानियों और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जावे। ऑटो चालक अपने ऑटो में आर. टी. ओ. द्वारा निर्धारित किराया सूची आवश्यक रूप से डिस्प्ले करेंगे।निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क सवारी से वसूल नहीं करेंगे आदि। इन निर्देशों के साथ ही अधिकारियों द्वारा ऑटो चालकों की समस्याओं को भी सुना गया और अधिकतम संभावित हल हेतु उन्हें आश्वस्त किया गया। साथ ही समस्त ऑटो चालकों को नशा मुक्ति एवं हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाने हेतु शपथ भी दिलाई गई।

Additional SP called a meeting of auto rickshaw drivers.

सैयद अरबाज़ अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *