कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदारों ने उर्वरक विक्रय केंद्रों का किया निरीक्षण।

कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदारों ने उर्वरक विक्रय केंद्रों का किया निरीक्षण।

हरदा एमपी से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। हरदा 5 नवंबर 2022, शनिवार को कलेक्टर ऋषि गर्ग, अपर कलेक्टर जयप्रकाश सैयाम सहित जिले के तीनों एसडीएम, सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने अपने अपने क्षेत्र के उर्वरक विक्रय केंद्र तथा उर्वरक के गोदामो का निरीक्षण किया और उर्वरक वितरण व्यवस्था पर नजर रखी।

Officers inspected the fertilizer sales centers.

कलेक्टर ऋषि गर्ग ने हरदा की कृषि उपज मंडी स्थित उर्वरक गोदाम का निरीक्षण, एसडीएम हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल के साथ किया। अपर कलेक्टर जयप्रकाश सैयाम ने कमिश्नर माल सिंह के साथ टिमरनी उर्वरक वितरण केंद्र और गोदाम का निरीक्षण किया।

Officers inspected the fertilizer sales centers.

इसके अलावा संयुक्त कलेक्टर डीके सिंह ने सिराली तहसील के जूनापानी, छीपाबड़ और बमनगांव सोसाइटी के उर्वरक विक्रय केंद्र का निरीक्षण किया। तहसीलदार सिराली भरत अहिरवार ने सोमगांव और दीपगांव कला सोसाइटी का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार सुश्री प्रिंसी जैन ने मोरगड़ी और चारूवा सोसाइटी का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार कटारे ने पीपल घटा, धनगांव, सोनतलाई, खेड़ा और मांगरुल के उर्वरक विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। रहटगांव के तहसीलदार महेंद्र चौहान ने टेमागांव, रहटगांव आलमपुर, राजाबरारी सहित सोडलपुर उर्वरक वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया। इसी तरह रितु भार्गव तहसीलदार टिमरनी ने छिदगांव मेल, मनियाखेड़ी और टिमरनी के उर्वरक वितरण केंद्र का निरीक्षण किया।

Officers inspected the fertilizer sales centers.

हरदा एमपी से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *