जनपद अल्मोडा, नैनीताल के एन.एच.87 के सुधारीकरण का काम जल्द शुरू कराए केन्द्र सरकार।

जनपद अल्मोडा, नैनीताल के एन.एच.87 के सुधारीकरण का काम जल्द शुरू कराए केन्द्र सरकार।

उत्तराखंड राज्य से महेन्द्र सिंह बिष्ट की रिपोर्ट।

अल्मोडा। जनपद अल्मोडा, नैनीताल के राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच.87 के अन्तर्गत क्वारब से भवाली मार्ग के सुधारीकरण का कार्य तत्काल कराये केन्द्र सरकार -कर्नाटक

The central government should start the complete work of NH 87 soon.

पूर्व उपाध्यक्ष एन.आर.एच.एम बिट्टू कर्नाटक ने जिलाधिकारी,अल्मोडा के माध्यम से नितिन गडकरी केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री भारत सरकार को एक ज्ञापन प्रेषित कर उन्हें अवगत कराया कि भवाली से क्वारब तक के राष्ट्रीय राजमार्ग में लम्बे समय से सुधारीकरण/ चौडीकरण का कार्य किया जा रहा है जो आज दिनांक तक पूर्ण नहीं हो पाया है। जिस कारण इस मार्ग में चलना दुभर हो रहा है तथा आये दिन दुर्घटनायें हो रही हैं क्योंकि इस मार्ग पर पत्थर बोल्डर गिरने से पूर्व में भी मौतें/दुर्घटनायें हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा इस मार्ग के सुधारीकरण/चौडीकरण के कार्य को कछुवा गति से किया जा रहा है जो उनकी उदासीनता/लापरवाही का स्पष्ट प्रमाण है। राष्ट्रीय राजमार्ग की अत्यधिक खराब स्थिति के कारण गर्भवती महिलाओं तथा गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों पर इसका सीधा प्रभाव पड रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने के कारण इस मार्ग से पर्यटक नहीं आ रहे हैं जिस कारण पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हुआ है। जिसका भारी आर्थिक नुकसान पर्यटन व्यवसायियों को उठाना पड रहा है।

The central government should start the complete work of NH 87 soon.

बिट्टू कर्नाटक द्वारा केन्द्रीय मंत्री के संज्ञान में लाया गया कि पूर्व में भी मार्ग के सुधारीकरण/चौडीकरण कार्य को तत्काल कराये जाने के सम्बन्ध में कई ज्ञापन प्रेषित करने के बाद भी स्थिति पूर्ववत् बनी हुई है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब से भवाली तक किये जा रहे सुधारीकरण/चौडीकरण के कार्य को तत्काल पूरा कराया जाय तथा शिथिलता/लापरवाही बरतने और कार्य को लम्बित रखने वाले दोषी अधिकारियों के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जाय। यदि 30 दिनों के भीतर उपरोक्त पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो उन्हें स्थानीय नागरिकों के साथ उग्र आन्दोलन के लिये बाध्य होना पडेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी केन्द्र /राज्य सरकार की होगी।

The central government should start the complete work of NH 87 soon.

उत्तराखंड राज्य से महेन्द्र सिंह बिष्ट की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *