कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बड़झिरी की चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बड़झिरी की चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम बड़झिरी का दौरा कर वहां आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने गांव की पेयजल समस्या तथा उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न वितरण के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ की।

चौपाल में अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया। इस दौरान एसडीएम टिमरनी महेश बडोले सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर ऋषि गर्ग ने इस दौरान ग्रामीणों को समझाइश दी कि महिलाओं के प्रसव घर पर ना कराएं, बल्कि शासकीय अस्पताल में ही कराएं ताकि जच्चा बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित रहें।

कलेक्टर ऋषि गर्ग ने गांव में रोजगार गारंटी योजना के तहत हुए कार्यों की जानकारी पंचायत सचिव से ली। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने ग्राम बड़झिरी में नवनिर्मित किचन शेड का निर्माण कार्य भी देखा।

सचिव ने बताया कि बड़झिरी पंचायत में लगभग 40 कार्य रोजगार गारंटी योजना के तहत संचालित हैं। गांव में विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौरे ने ग्रामीणों को जननी शिशु सुरक्षा योजना और प्रसूति सहायता योजना के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि अस्पताल में महिलाओं का प्रसव होने पर उनका नि:शुल्क उपचार और नि:शुल्क टीकाकरण तो होता ही है साथ ही जननी सुरक्षा योजना और प्रसूति सहायता योजना के तहत प्रसूता को लगभग 16 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी मिलती है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की उपयंत्री ने बताया कि गांव में 14 हैंडपंप हैं। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत लगभग 42.87 लाख रुपए की पेयजल योजना स्वीकृत होकर टेंडर प्रक्रिया चल रही है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *