ठाणे भिवंडी महाराष्ट्र
भिवंडी महा नगर पालिका करे नागरिकों की 6 महीने की प्रॉपर्टी टैक्स माफ।
भाजपा विधायक महेश चौगुले ने लिखा मनपा आयुक्त को खुला पत्र।
भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक महेश चौगुले ने भिवंडी निजामपुर शहर महा नगर पालिका आयुक्त को लिखित पत्र भेजकर मांग की है कि दुकानदारों और कारखाना मालिकों की तीन महीने तथा शहर के अन्य सभी प्रॉपर्टी धारक नागरिकों की प्रॉपर्टी तथा पानी के छः महीने का टैक्स माफ किया जाए।
भिवंडी मनपा आयुक्त को लिखित पत्र में भाजपा विधायक महेश चौगुले ने शहर के सभी नागरिकों को कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में राहत देने के लिए प्रमुख सात मांगो में राहत देने का सुझाव दिया है।
पत्र में विधायक चौगुले ने लिखा है कि केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिसके कारण शहर की तमाम दुकानें और तरह-तरह के छोटे बड़े सभी उद्योग पूरी तरह से बंद है।
जिससे मजदूरों में बेरोजगारी और भुखमरी फैली हुई है साथ ही व्यापारियों का व्यापार बंद होने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ऐसी विषम परिस्थिति में भिवंडी निजामपुर शहर महा नगर पालिका प्रशासन की तरफ से शहर के नागरिकों को राहत देने के लिए व्यापारियों और कारखाना मालिकों के तीन महीने का टैक्स माफ किया जाए।
सालाना टैक्स भरने के लिए तय की गई अंतिम तारीख 31 मार्च को बढ़ाया जाए। करदाताओं से लेट फीस, ब्याज तथा पेनाल्टी नहीं लगाई जाए। टैक्स भरने के इच्छुक लोगों को जरूरत के अनुसार क़िस्त बना कर दी जाए। वन टाइम टैक्स भरने वाले प्रॉपर्टी मालिकों को टैक्स में छूट दी जाए। टैक्स भरने में देरी होने के कारण या आगे जल्दी टैक्स ना भरने वाले पर किसी भी प्रकार की कानूनी दंड भरने की कार्रवाई न की जाए।
विधायक महेश चौगुले ने मनपा प्रशासन से मांग की है कि शहर के अन्य सभी सामान्य नागरिको के छः महीने का हाउस टैक्स, पानी का टैक्स माफ किया जाए।
ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खान भिवंडी।