कलेक्टर आदित्य सिंह ने स्कूल, अस्पताल, पेयजल योजना और वेयरहाउस का खिरकिया क्षेत्र में निरीक्षण किया।

कलेक्टर आदित्य सिंह ने स्कूल,अस्पताल,पेयजल योजना और वेयरहाउस का निरीक्षण किया।

खिरकिया क्षेत्र के ग्राम बमनगांव, सक्तापुर, चौकड़ी और छीपाबड़ का किया दौरा।

हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार को जिले की खिरकिया तहसील के ग्राम बमनगांव, सक्तापुर, चौकड़ी और छीपाबड़ का दौरा कर वहां शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर आदित्य सिंह ने इस दौरान स्कूल, अस्पताल, जल जीवन मिशन की पेयजल योजना, उपार्जन केन्द्र और नहरों से सिंचाई कार्य का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान एसडीएम खिरकिया अशोक डेहरिया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

‘‘पूसा-16’’ अरहर की खेती देखी कलेक्टर आदित्य सिंह ने।

कलेक्टर आदित्य सिंह ने ग्राम बमनगांव में जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजना का निरीक्षण किया। कलेक्टर आदित्य सिंह ने सरपंच और सचिव को निर्देश दिये कि कार्य पूर्ण होने पर पेयजल योजना को अपने आधिपत्य में लें और जलकर वसूल कर योजना को अच्छी तरह संचालित करें। इस दौरान कलेक्टर आदित्य सिंह ने ग्राम हिवाला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत दलहन प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत चयनित ‘‘अरहर पूसा-16’’ की खेती देखी और किसान दौलत सिंह पिता अर्जुन सिंह से चर्चा की। किसान ने बताया कि वर्ष 2020 से अभी तक बीज निगम द्वारा मिलने वाला अनुदान उसे नहीं मिला है, जिस पर कलेक्टर आदित्य सिंह ने शीघ्र ही भुगतान कराने के लिये आश्वस्त किया।

खिरकिया अस्पताल का फायर ऑडिट कराने के निर्देश दिये
कलेक्टर आदित्य सिंह ने।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया का निरीक्षण किया। कलेक्टर आदित्य सिंह ने अस्पताल का फायर ऑडिट कराने तथा समय-समय पर अग्निशमन संबंधी मॉकड्रिल आयोजित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये। कलेक्टर आदित्य सिंह ने खिरकिया अस्पताल में स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र का भी निरीक्षण कर वहां भर्ती बच्चों की माताओं से चर्चा की। कलेक्टर आदित्य सिंह ने इस दौरान निर्देश दिये कि मोरगढ़ी जैसी दूरस्थ ग्रामों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर कुपोषित बच्चे चिन्हित कर उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराएं। कलेक्टर आदित्य सिंह ने सक्तापुर स्थित उपार्जन केन्द्र देखा। कलेक्टर ने ग्राम चौकड़ी में नहर से सिंचाई कार्य का निरीक्षण किया और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नहरों की साफ-सफाई का कार्य कराते रहें।

पीएम श्री स्कूल की शिक्षिका को कलेक्टर आदित्य सिंह ने सम्मानित करने के लिये कहा।

कलेक्टर आदित्य सिंह ने ग्राम चौकड़ी के पीएम श्री स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल की शिक्षिका सुश्री मीनाक्षी पाराशर का कार्य सराहनीय पाया गया, जिस पर उन्होने उन्हें गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये। मॉडल स्कूल चौकड़ी के निरीक्षण के दौरान उन्होने शिक्षकों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि समय पर स्कूल आएं। उन्होने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को स्कूलों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर आदित्य सिंह ने प्राथमिक विद्यालय चौकड़ी में प्री प्राइमरी कक्षा का भी निरीक्षण किया। उपस्थित शिक्षक ने बताया कि बच्चों की समग्र आईडी नहीं बनी है, जिस पर उन्होने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सभी बच्चों की समग्र आईडी बनवाने के निर्देश दिये। कलेक्टर आदित्य सिंह ने मॉडल स्कूल चौकड़ी के कक्षों में साफ सफाई न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट की। उन्होने स्कूल की पुस्तकालय और कम्प्यूटर लेब का भी निरीक्षण किया।

कलेक्टर आदित्य सिंह ने चौकड़ी के उपार्जन केन्द्र पर खरीदी शुरू कराएं।

ग्राम चौकड़ी के किसानों ने कलेक्टर आदित्य सिंह से शिकायत की कि गांव के सोयाबीन के उपार्जन केन्द्र के लिये स्लॉट बुक नहीं हो रहे हैं तथा समिति के कर्मचारी अनुपस्थित रहते हैं, जिस पर उन्होने सहकारी बैंक के जिला प्रबन्धक को कल से ही उपार्जन के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *