कलेक्टर एसपी ने किया पोखरनी चेकपोस्ट का निरीक्षण।
हरदा 13 अप्रैल कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने हरदा एवं खंडवा जिलों की सीमा पर बनाए गए पोखरनी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर तैनात टीम को निर्देशित किया कि चेकपोस्ट पर कड़ी निगरानी रखे।
मेडिकल इमरजेंसी एवं आवश्यक वस्तुओं के वाहनों के अलावा किसी को भी प्रवेश न करने दें। इन वाहनों की भी अच्छी तरह जांच कर रजिस्टर में दर्ज करें।
देशी मदिरा भांडागार कुलहरदा पर सैनिटाइजर उपलब्ध।
हरदा। सहायक आबकारी आयुक्त हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय विपदा कोरोना वायरस के फैलाव पर नियंत्रण तथा बचाव के प्रयासों के तहत कुलहरदा में स्थित स्टोरेज देशी मदिरा मद्य भांडागार, हरदा पर सशुल्क सेनेटाइजर उपलब्ध है। कोरोना वायरस के फैलाव पर नियंत्रण हेतु किसी को सेनेटाइजर की आवश्यकता है तो निर्धारित स्थान पर शुल्क जमा कर प्राप्त किये जा सकते है।
आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा सेनेटाईजर की उपलब्धता हेतु 180 एमएल की बोतलों की पेटी 50 बोतल शासकीय आपूर्ति हेतु 1800 रूपये जीएसटी सहित तथा गैर शासकीय आपूर्ति विक्रय हेतु अधिकतम 2100 जीएसटी सहित तथा 180 एमएल की प्रत्येक बोतल में एमआरपी रूपये 60 जीएसटी सहित तथा 90 एमएल की बोतल एमआरपी रूपये 30 निर्धारित किये गये है। यदि 180 एमएल की बोतलों से अधिक मात्रा में यथा 5 लीटर, 10 लीटर, 20 लीटर आदि में यह आपूर्ति शासकीय संस्थाओं में की जाती है, तो 175 एक सौ पिचत्तर रूपये प्रति बल्क लीटर जीएसटी सहित तथा गैर शासकीय संस्थाओं को 190 रूपये प्रति बल्क लीटर जीएसटी सहित निर्धारित की गई है।