वन और वन्यप्राणी सुरक्षा के लिए 21 दिसंबर 2024 को ग्राम बोरी में जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य वनसंरक्षक नर्मदापुरम अशोक कुमार भा.व.से. के निर्देशन और वनमंडलाधिकारी हरदा अनिल चौपड़ा के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उपवनमंडलाधिकारी संजय कुमार जैन ने स्कूली छात्रों और ग्रामीणों को वनों और वन्यप्राणियों की सुरक्षा के महत्व पर जागरूक किया।
वन्यप्राणियों की प्रवृत्ति और बचाव पर चर्चा
वन परिक्षेत्र अधिकारी टेमागांव डी.पी. गोस्वामी ने बाघ, तेंदुआ, हाथी और जंगली सुअर जैसे वन्यप्राणियों की प्रवृत्ति और उनसे बचाव के उपाय बताए। उन्होंने जंगलों में रात में न जाने और वन्यप्राणी दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचना देने की अपील की। इसके अलावा, ग्रामीणों को वन अपराध रोकने में सहयोग करने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य उमेश मुकाती, जनपद पंचायत सदस्य दुर्गाबाई दोगने और वन समिति अध्यक्ष सुंदरलाल मवासे ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने और वनों की सुरक्षा करने की अपील की। ग्रामीणों को जंगलों की अहमियत समझाई और
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिच्छापुर के 120 छात्रों ने वनों के महत्व पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। छात्रों को पारितोषिक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में वन सुरक्षा समिति बोरी के अध्यक्ष, जनपद और जिला पंचायत के सदस्य और वन विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वनों और वन्यप्राणियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक संदेश