अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी, एयरपोर्ट पर फोन करके दावा किया कि विमान में बम है

कोलकाता
भारत-पाक तनाव के बीच कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट के रवाना होने से ठीक पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने एयरपोर्ट पर फोन करके दावा किया कि विमान में बम है। इसके बाद विमान प्रबंधन ने एयरपोर्ट पर तुरंत हाई अलर्ट जारी कर दिया और कोलकाता-मुंबई इंडिगो फ्लाइट नंबर 6ए5227 की उड़ान रोक दी गई।

विमान में सवार सभी यात्रियों को उतारकर सुरक्षित जगह पर ले जाया गया। वहीं, विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में ले जाया गया, जहां बम निरोधक दस्ते ने उसकी पूरी तलाशी ली। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि जांच में विमान में कोई बम नहीं होने की पुष्टि हुई है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से सभी प्रोटोकाल अपनाए गए।

विमान के सभी सामान को उतार दिया
अधिकारी ने बताया कि यह फोन काल यात्रियों के चेक-इन करने के बाद आई थी। फ्लाइट को दोपहर 1.30 बजे उड़ान भरनी थी और शाम 4.20 बजे मुंबई में उतरना था। सभी 195 यात्रियों को आपातकालीन प्रोटोकाल के अनुसार विमान से उतरने के लिए कहा गया और विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया। विमान से सभी सामान उतार दिया गया। अधिकारी ने बताया कि हाई अलर्ट के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों ने पूरे एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।

बम के अफवाह की यह दूसरी घटना
बताते चलें कि इस महीने की शुरुआत में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पलहगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर आपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई किए जाने के बाद से हवाई अड्डे पर बम की अफवाह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले छह मई को, मुंबई हवाई अड्डे पर एक काल आया था जिसमें दावा किया गया कि चंडीगढ़ से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बम है। बाद में, यह एक अफवाह निकली।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *