चिचोली
चिचोली ब्लाक में आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नारे लिखकर बांट रहे लडडू, मास्क।
बहार से आने वालो मजदूरों को रोज 14 दिन के लिये क्वारीटाईन कर रहे।
बैतूल ज़िले के चिचोली ब्लाक मे आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बाँट रही ग्रामीणों को मास्क और मजदूरी करके लौटे लोगों को चिन्हित कर 14 दिनों तक परिवार से दूरी बनाकर रहने की सलाह।
ग्राम पंचायत पाटाखेड़ा की आशा कार्यकर्ता काशी नागले ने बताया कि हम प्रति गांव का सर्वे कर बहार से आने वालों मजदूरों के घरों पर पीले पर्चे लगाकर कोरेनटाइन कर दूरी बनाकर रहने या पंचायत में बने कोरेनटाइन कक्षो में रूकने की सलाह दी जा रही है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा विश्वकर्मा, इन्दिरा चौरसिया, मालती उइके ने बताया कि कोरोना संक्रामक महामारी से बचाव के दिशा निर्देशो के नारे लेखन गांव में कर रहे। बच्चों को लडडू बाँटे गये तथा मास्क बाँटे गये। घरों में रहकर बार बार हाथ धोने की सलाह दी जा रही है। इसमें पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक, स्वास्थ कार्यकर्ता की टीम बाहरी लोगों का सर्वे कर पीले लाल पर्चे गाँव में लगा रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट सुरेन्द्र बावने।