कोरोना संकट के इस दौर में जरूरतमंद लोगों की सहायता को मुस्लिम समाज भी आगे आया।

मुलताई

मुस्लिम समाज आमला ने बेघर और जरूरतमंद लोगों को भोजन प्रदाय करने हेतु सहयोग राशि 7000 /-रुपये प्रदान किये।

कोरोना संकट के इस दौर में जरूरतमंद लोगों की सहायता को मुस्लिम समाज भी आगे आया।

लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों की मदद को तमाम हाथ आगे बढ़ रहे हैं।

इसी कड़ी में आज बेघर लोगों को भोजन करवाने के लिए मुस्लिम समाज आमला ने 7000 रुपये मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला को प्रदान किए।

उल्लेखनीय है कि नपा द्वारा बेघर और जरूरतमंद लोगों को जन सहयोग से प्रतिदिन भोजन करवाया जा रहा है।

इस कार्य में सहयोग के तौर पर ये राशि मुस्लिम समाज आमला ने प्रदान की।

इस अवसर पर अकरम खान, सलीम फ़ाज़लानी, जाहिद पटेल, जावेद मेमन, मोहम्मद शरीफ, इलियास, परवेज़ , इकबाल खान आदि उपस्थित थे। मनोज विश्वकर्मा सहित नपा के प्रभारी प्रकाश देशमुख, शिव गुजरे आदि उपस्थित थे।इस समय सभी के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा पालन किया गया। मुस्लिम समाज के अकरम खान, जावेद खान तथा जाहिद पटेल ने कहा कि मुस्लिम समाज संगठन इस परेशानी के दौर में सभी जरूरतमंद के साथ खड़ा है।जब भी जरूरत होगी हम मदद को तैयार रहेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट अफ़सर खान।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर