धार
धार में कोरोना के मरीज बढ़ते से प्रशासन की बढ़ी चिंता।
धार में भी आए दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को धार में कोरोना पॉजिटिव का तीसरा मरीज रामकन्या जो निजी हॉस्पिटल में कार्यरत थी। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।
रामकन्या धार के पास के ग्राम पाडलिया में रहती थी जो धार के निजी हॉस्पिटल में कार्यरत थी। जो धार के छोटा गवलीवाडा क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहती थी। इस क्षेत्र को भी सील कर दिया गया है। यहां पर लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा चेकअप किया जा रहा है।
इस बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है और सख्ती करने का आदेश जारी किया गया है।
लाकडाउन का पूर्णता पालन किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है।
धार नगर की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। जहां से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उस क्षेत्र को पूर्णता सील कर दिया गया है।
नगर पालिका द्वारा सैनिटाइजर किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक टीम गठित करके पूरे क्षेत्र में लोगों को चेक किया जा रहा है।
जो लोग इन मरीजों के संपर्क में आए हैं उनके सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजे जाएंगे क्योंकि अभी तक धार में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला था। धीरे-धीरे आए दिन कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
इसको देखते हुए प्रशासन बहुत सख्ती से पालन कर रहा है। लोगों को हिदायत दे रहा है कि लोग अपने घर पर ही रहें और जिस किसी को भी सर्दी खांसी आए तुरंत सूचना दें और तुरंत जांच कराएं।
धार से इमरान खान की रिपोर्ट कैमरामैन सलीम अहमद के साथ।