सफलता की कहानी 1
संकट की घड़ी में स्व- सहायता समूह की महिलाऐं तैयार कर रही है मास्क
हरदा 13 अप्रैल 2020/वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है। वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी इस बीमारी से बचाव में मास्क की अहम भूमिका होती है। संकट की इस घड़ी में जिले में मास्क की कमी न आने पाए इसलिए कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा स्व- सहायता समूहों की महिलाओं से मास्क तैयार करवाने के निर्देश दिए गए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिलीप कुमार यादव के मार्गदर्शन में ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा मास्क तैयार करने का कार्य प्रारंभ हुआ। जिला प्रबंधक एनआरएलएम ने बताया कि जिले के तीनों विकासखंडों के चिन्हित 19 स्व-सहायता समूहों की 40 महिलाओं द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। महिलाओं द्वारा अब तक पच्चीस हजार से ज्यादा मास्क तैयार किये गये है, जिसमें से अठ्ठारह हजार मास्क विक्रय किये जा चुके है। समूहों द्वारा तैयार किये जा रहे मास्क को विभिन्न शासकीय विभागों में उपयोग किया जा रहे है एवं स्थानीय स्तर से ग्रामीण भी उपयोग कर रहे है। मास्क हंड़िया, अबगांव कला, रहटगांव, भादूगांव, चौकड़ी, दीपगांव, चारूवा, मांदला, भगवानपुरा एवं खुदीया आदि ग्रामों में किया जा रहा है। प्रशासन के सहयोग से महिलाओं को हरदा, खिरकिया, टिमरनी के कपड़ा विक्रेताओं से कपड़ा प्राप्त हो रहा है। कॉटन के कपड़े से तैयार किए जा रहे ये मास्क पर्यावरण के लिए हानिकारक नहीं है क्योंकि इन्हें धोकर दुबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। महिलाओं के द्वारा इन मास्क को दस रूपये प्रति नग में क्रय किया जा रहा है। इस प्रकार कम कीमत में अच्छे मास्क स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो रहे हैं। एक दिन में प्रत्येक महिला के द्वारा 80 से 100 नग मास्क तैयार किये जा रहे है। संकट की इस घड़ी में ये महिलाएं कोरोना वॉरियर्स बनकर जिला प्रशासन का सहयोग कर रहीं है।
*********
सफलता की कहानी 2
नहीं डरना रे नहीं डरना, कोरोना से नहीं डरना
ग्राम कोटवार एवं सचिव गीत के माध्यम से ग्रामीणों को कर रहे है जागरूक
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाऊन घोषित है। हरदा जिला प्रशासन लॉकडाऊन का सख्ती से पालन करवाने के साथ आमजन को इस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहा है। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार सभी गाँवों में सचिव एवं कोटवार मुनादी के माध्यम से लोगों को बार-बार साबुन से हाथ धोने, मास्क, गमछे या दुपट्टे से चेहरे को कवर करने, आवश्यक कामों के लिए बाहर निकलते समय सामाजिक दूरी बनाए रखने आदि चीज़ें समझा रहे हैं। हंडिया तहसील के ग्राम अबगांव कला के सचिव संतोष नागवेल और कोटवार रामदयाल लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। वे एक गीत के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं जिसके बोल है ‘नहीं डरना रे नहीं डरना, कोरोना से नहीं डरना’। इस गीत में कोरोना से न डरने तथा घरों में रहकर स्वयं की सुरक्षा करने का संदेश दिया गया है। संक्रमण से बचाव हेतु बार-बार हाथ धोने एवं मास्क पहनने की सलाह भी गीत में दी गई है। इस गीत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हो रहा है।