बहादरपुर।
राम नवमी के दिन से गरीबों को मुफ्त भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
ग्राम पंचायत बहादरपुर के सरपंच और समाज सेवक प्रवीण शहाणे के द्वारा कोरोना वायरस, लॉकडाऊन के बीच
अपने निजी खर्चे पर और दोस्तों, गाँव के नागरिकों के साथ मिलकर राम नवमी से लॉकडाऊन में अपना निजी किचन चालू कर गरीब बेसहारा जरूरतमन्द लोगों को रोज ताजा बना हुवा भोजन वितरण किया जा रहा है।
प्रवीण शहाणे का नाम अपने क्षेत्र में और बुरहानपूर जिले के नामी लोगों में शुमार है। प्रवीण भाई कहते हैं कि मानव सेवा ही परमो धर्म है। हमें देश और जिले के लोगों के काम आने का मोका मिला है।
हम यदि भूखे को 2 टाईम भोजन करा सकें तो भी बहुत अच्छी बात है ताकि इस विकट परिस्थिति में हमें भी देश और क्षेत्र वासियों के काम आना चाहिए यथाशक्ती
जितना कर सकें हमें करना चाहिए। अपने क्षेत्र में कोई भूखा नहीं रहे। इस काम में मेरे दोस्तो और जिलेवासियों का भी योगदान, दान मिल रहा है।
हम रोज बहादरपुर में जरूरतमन्द लोगों के लिये ताजे भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं।
भोजन के पार्सल बना कर पहुंचा रहे हैं।
कोई खेत से ताजी सब्जी तो कोई गेहूँ कोई तेल तो कोई अपनी स्वेच्छा से जिसे जो देना वो हमारे किचन तक पहुंचा रहा है।
हम लोग ताजा भोजन बना कर रोज दोपहर में 150 लोगों को
शाम में 150 लोगों को भोजन करा रहे हैं। दोनों टाईम का भोजन उपलब्ध करा दिया जाता है।
ब्यूरो रिपोर्ट विनोद सोनराज बुरहानपुर।