Harda
कलेक्टर-एसपी ने हंडिया में किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण।
20 लोगों ने किया क्वारंटाइन पूरा।
हरदा 14 अप्रैल कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने शासकीय माध्यमिक स्कूल हंडिया में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने क्वारंटाइन अवधि पूर्ण कर चुके हंडिया ग्राम के 20 व्यक्तियों से मुलाकात की एवं उन्हें घर जाने की अनुमति प्रदान की। साथ ही सभी को समझाईश दी कि वे घर जाने के बाद लॉकडाऊन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहें। यदि किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या आती है तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें।
तहसीलदार श्रीमती अर्चना शर्मा ने बताया कि इन 20 व्यक्तियों को इंदौर से लौटने पर 24 मार्च से क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया था। इस दौरान लगातार उनके स्वास्थ्य की जांच की गई है। किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं।
क्वारंटाइन अवधि पूरी कर चुके लोगों ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस अवधि में उन्हें अच्छा भोजन उपलब्ध कराया गया तथा केंद्र पर किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई।
तहसीलदार श्रीमती अर्चना शर्मा ने बताया कि माध्यमिक स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में अभी ग्राम बागरूल ग्राम के 5 लोगों को रखा गया है।