ठाणे भिवंडी।
भिवंडी में कोरोना मरीज मिलते ही सतर्क हुई जनता-मनपा।
गली मोहल्लों को लॉक कर खुद की सुरक्षा में जुटी जनता।
क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए मनपा ने किया 40 टीमों का गठन।
स्क्रीनिंग, किटनाशक दवा छिड़काव के साथ सैनेटाइजिंग शुरू।
भिवंडी के मंगल बाजार स्लैप पर कोरोना का मरीज मिलने के बाद स्थानीय जनता, मनपा प्रशासन दोनों सतर्क हो गए हैं।
स्थानीय लोग इस बीमारी से बचाव हेतु सुरक्षा के मद्देनजर जहां खुद अपने अपने इलाके को सील कर आवागमन को रोकने में जुट गये हैं।
वहीं मनपा प्रशासन ने क्षेत्र को कोरोना मुक्त करने के लिए 40 टीमों का गठन किया है।
जो घर घर जाकर न सिर्फ लोगों का स्क्रीनिंग कर रहे हैं बल्कि क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर साथ सेनेटाइजर कर रही है।
मालूम हो कि भिवंडी के मंगल बाजार स्लैप पर स्थित जैतूनपुरा इलाके में एक 65 वर्षीय जमाती में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।शहर में कोरोना और न फैले इसके मद्देनजर मनपा व पुलिस प्रशासन इस इलाके में सतर्कता व सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त किया गया है।
मनपा प्रशासन ने कोरोना मरीज के बिल्डिंग को सील करने के साथ मरीज के छह सदस्यों को कोरंटाइन सेंटर में भेजने के साथ उनके ब्लड को जांच के लिए मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भेजने के साथ ही इलाके को भी एक किमी के दायरे में सील कर दिया है।
मनपा प्रशासन ने इसके बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि कोरोना मरीज मिलने के बाद भिवंडी मनपा आयुक्त डॉ प्रवीण आष्टिकर ने रविवार के दिन सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित वार्ड अफ़सर की तत्काल बैठक बुलाई।
जिसमेंं उन्होने संबंधित अधिकारियों को सख्त आदेश देते कहा कि मनपा के स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टर, नर्स, मनपा के लिपिक घर घर जाकर सभी नागरिकों की जांच करें तथा पूरे परिसर में जंतु नाशक दवाईयां का छिड़काव किया जाए।
इसके लिए 40 टीमों का गठन किया गया। जिन्हें आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर ने सभी लोग इस इलाके में घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करें।
जो भी नागरिक जांच में सहयोग नहीं करता है उसके खिलाफ साथरोग प्रतिबंधात्मक उपाय योजना 1879 अंर्तगत कार्रवाई करें।
साथ ही मनपा आयुक्त ने सभी आरोग्य अधिकारी, कार्यालयीन अधिक्षक, सफाई कर्मचारी, वाहन चालक को निर्देश जारी किया है कि अपने जीवन के सुरक्षा हेतु हाथों में हैंड ग्लब्ज़, मास्क पहनना जरुरी है।
आयुक्त के आदेश के बाद इलाके में युद्धस्तर पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, सैनेटाइजरिंग के साथ स्क्रीनिंग का काम तेजगति से शुरू किया गया है।
इधर जनता ने भी सुरक्षा के मद्देनजर हर इलाके के गली मोहल्लों को बांस, बल्ली लगाकर लॉक कर दिया है। ताकि एक इलाके का व्यक्ति दूसरे इलाके में न जा सके।
ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खान भिवंडी।