इंदौर में मुफ़्ती-ए-मालवा मौलाना वलीउल्लाह साहब नहीं रहे।

इंदौर

मुफ़्ती-ए-मालवा मौलाना वलीउल्लाह साहब नहीं रहे।

बहुत दु:ख के साथ खबर दी जाती है इंदौर प्रेस क्लब के साथी पत्रकार ताहिर कमाल सिद्दीकी के वालिद रानीपुरा कच्ची मस्जिद के पेश इमाम मुफ़्ती-ए-मालवा मौलाना वलीउल्लाह सिद्दीक़ी नदवी साहब का इंतकाल हो गया है।

मुफ़्ती साहब मुस्लिम समाज के बड़े धार्मिक विद्वान और इल्मी-अदबी शख़्सियत में शुमार किये जाते थे और मुस्लिम समाज की बड़ी असरदार शख्सियत और नामवर यूनानी हकीम भी थे।

यूनानी के क्षेत्र में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र हार्डिया के हाथों लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और कई सम्मान उन्हें मिले।

दौलत गंज एकता पंचायत की स्थापना और हिन्दू मुस्लिम एकता, भाईचारे के लिए भी उन्होंने बहुत योगदान दिया।

मुफ़्ती साहब की कुछ दिन से तबीयत ठीक नहीं थी। उनके इंतकाल की खबर मिलते ही प्रदेशभर के मुसलमानों में शोक छा गया है। आजाद नगर कब्रस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा। अग्निचक्र लाइव न्यूज़ की जानिब से खिराज-ए-अक़ीदत पेश है। दुआ है अल्लाह मरहूम को जन्नातुल फिरदौस में आला मुक़ाम अता करे। आमीन।।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर