आम आदमी पार्टी ने नई जिम्मेदारियां सौंपते हुए कई राज्यों के लिए प्रभारी नियुक्त किए

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (AAP) ने 21 मई 2025 को नई जिम्मेदारियों की घोषणा करते हुए विभिन्न राज्यों के लिए प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नई सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार, दिलीप पांडे को पार्टी का ओवरसीज कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। मध्य प्रदेश के प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर, कर्नाटक के प्रभारी राजेश गुप्ता, हिमाचल प्रदेश के प्रभारी ऋतुराज गोविंद और उत्तराखंड के प्रभारी महेन्द्र यादव बनाए गए हैं।

इसी प्रकार, राजस्थान में धीरेश टोकस, महाराष्ट्र में प्रकाश जारवाल, तेलंगाना में प्रियांका कक्कड़, केरल में शेली ओबेरॉय, तमिलनाडु में पंकज सिंह और लद्दाख में प्रभाकर गौर को आम आदमी पार्टी का प्रभारी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश के लिए दिलीप पांडे, विशेष रवि, अनिल झा और चंद्रेंद्र कुमार को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि उत्तराखंड में घनेन्द्र भद्राज और हिमाचल प्रदेश में विजय फुलारा को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूरी लिस्ट यहां भी देख सकते हैं।
 

क्रम संख्या राज्य / क्षेत्र पद नाम
1 ओवरसीज कोऑर्डिनेटर दिलीप पांडेय
2 मध्य प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर
3 कर्नाटक प्रभारी राजेश गुप्ता
4 हिमाचल प्रदेश प्रभारी ऋतुराज गोविंद
5 उत्तराखंड प्रभारी महेन्द्र यादव
6 राजस्थान प्रभारी धीरेन्द्र टोकस
7 महाराष्ट्र प्रभारी प्रकाश जरवाल
8 तेलंगाना प्रभारी प्रियंका कक्कड़
9 केरल प्रभारी शेली ओबेरॉय
10 तमिलनाडु प्रभारी पंकज सिंह
11 लद्दाख प्रभारी प्रभाकर गौड़
12 उत्तर प्रदेश सह प्रभारी दिलीप पांडेय
13 उत्तर प्रदेश सह प्रभारी विशेष रवि
14 उत्तर प्रदेश सह प्रभारी अनिल झा
15 उत्तर प्रदेश सह प्रभारी च. सुरेन्द्र कुमार
16 उत्तराखंड सह प्रभारी घनेन्द्रा भारद्वाज
17 हिमाचल प्रदेश सह प्रभारी विजय फुलारा

 

इस घोषणा पर हस्ताक्षर राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ. संदीप पाठक ने किए हैं। उत्तर प्रदेश का खास ख्याल रखा गया है जहां साल 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। उत्तर प्रदेश के लिए चार सीनियर नेताओं को सह प्रभारी बनाया गया है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *