अनूपपुर के वन वासियो में भी हो रहा प्रॉपर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन |

अनूपपुर

वन विभाग द्वारा मास्क, साबुन का किया गया वितरण।

कोरोना वायरस फैलाव के कारण बचाव हेतु वन महकमे ने ग्राम वन समितियों के माध्यम से आदिवासी अंचल में रहने वाले लोगों को मास्क और साबुन वितरित किया।

इस दौरान लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा गया।

वन विभाग द्वारा गत दिनांक को वनपरिक्षेत्र अनूपपुर के ग्राम पोड़ी में मास्क और साबुन का वितरण किया गया।

मास्क और साबुन का वितरण वन मंडल अधिकारी अनूपपुर एमएम भगदिया,
उपवनमंडलाधिकारी अनूपपुर ओजी गोस्वामी के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी, अनूपपुर एके निगम द्वारा किया गया।

इस कार्य में परिक्षेत्र सहायक, अनूपपुर एसके श्रीवास्तव, परिक्षेत्र सहायक किरर आरआर राव परिक्षेत्र सहायक फुनगा आरपी पटेल, बीटगार्ड पोडी राजीव पटेल का सराहनीय सहयोग रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट भूपेन्द्र पटेल।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर