बैतूल
एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र पर हितग्राही हो रहे हैं परेशान।
खबर बैतूल से टिकारी के एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र पर संचालक कौशल घोड़की द्वारा एसबीआई ग्राहकों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।
ग्राहकों के अनुसार कौशल घोड़की का कहना है कि आप लोगों को कोरोना वायरस है आप दूर रहें। क्या तुम्हारे घर में खाने को नहीं है जो यहां पर आकर भीड़ लगा रहे हो।
इस विषय में जब एसबीआई के मैनेजर से हमने बात की तो उन्होंने कहा है कि आप एक आवेदन ला कर दें हम उस पर तत्काल कार्रवाई करेंगे।
ग्राहक सेवा केंद्र पर किसी भी तरह का सैनिटाइजर या साबुन का इंतजाम नहीं है। जिससे कि ग्राहक अपने हाथ सैनिटाइज या साफ कर सकें।
अग्निचक्र लाइव न्यूज़ ब्यूरो इमरान खान ने जब कियोस्क संचालक से बात की तो उनका कहना है कि यहां पर सैनिटाइजर सिर्फ उनके लिए है यह लोगों के लिए नहीं है।
ब्यूरो रिपोर्ट इमरान खान।