युजवेंद्र चहल को प्लेऑफ से पहले लगी चोट, कोच सुनील जोशी ने किया कंफर्म, पंजाब की बढ़ीं मुश्किलें

नई दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में सातवीं जीत दर्ज की। पंजाब के लिए टॉप-2 में अपनी जगह पुख्ता करने का सुनहरा मौका था लेकिन टीम को अब अपना अगला मुकाबला जीतने के साथ दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। इस बीच आईपीएल प्लेऑफ से ठीक पहले पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नहीं खेल सके थे। पंजाब किंग्स के सहायक कोच सुनील जोशी ने इसकी पुष्टि की।

पंजाब किंग्स को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद अब शीर्ष दो में आने के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। पंजाब को गेंदबाजी आक्रमण में चहल की अनुपस्थिति काफी महसूस हुई। हालांकि सहायक कोच ने चोट के बारे में विस्तार से नहीं बताया। सुनील जोशी ने कहा, “चहल को थोड़ी सी चोट है, इसलिए हम उन्हें आराम दे रहे हैं। यही हमारा आईडिया है।”

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में युजवेंद्र चहल की जगह हरप्रीत ब्रार और प्रवीण दुबे को मौका मिला। प्रवीण ने दो ओवर में बिना विकेट लिए 20 रन दिए, जबकि ब्रार ने 41 रन देकर दो विकेट लिए। आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान अपनी दूसरी आईपीएल हैट्रिक भी हासिल की।

पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 206 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने लक्ष्य तीन गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली की जीत के साथ अंक तालिका में अंकतालिका में टॉप दो की रेस रोमांचक हो गयी है। अब शीर्ष चार टीमों में गुजरात टाइटंस के बाद फिलहाल पंजाब 17 अंकाें के साथ दूसरे स्थान पर है मगर इतने ही अंक के साथ बेगलुरु तीसरे और मुबंई 16 अंको के साथ चौथी पायदान पर है। अभी चारों ही टीमों को एक एक मैच खेलना है जिसके बाद ही टॉप दो टीमों का पता चल सकेगा।

 

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *