ग्लैमर के मामले में मां के आगे फीकी पड़ी अंकिता लोखंडे

मुंबई

टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इस वक्त मालदीव्स में हैं। उनके साथ उनका पूरा परिवार है। पति विक्की जैन, मां वंदना और भाई अर्पण। वो अपने हॉलिडे की फोटोज इंटरनेट पर धड़ाधड़ शेयर कर रही हैं। लेटेस्ट पोस्ट में उनकी मां दामाद के सामने झूमती दिख रही हैं। ग्लैमर के मामले में उन्होंने अपनी बेटी को भी पीछे छोड़ दिया है।

40 साल की अंकिता लोखंडे के लेटेस्ट पोस्ट में सभी ने व्हाइट कलर के कपड़े पहने हैं। इनमें सभी के चेहरे पर खुशी दिख रही है। अंकिता की मम्मी तो खुशी में झूमती दिख रही हैं और दामाद विक्की उन्हें प्यार से निहार रहे हैं। ये प्यारी सी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

इससे पहले अंकिता ने अपने भाई के साथ कुछ फोटोज शेयर की थीं, जो कुछ लोगों को खटक रही थी। उनका कहना था कि अंकिता ने भाई के सामने काफी छोटे कपड़े पहने हुए थे।

यूजर्स का ऐसा है रिएक्शन
अंकिता के पोस्ट पर कॉमेंट्स करने वाले यूजर्स दौड़ पड़े हैं। एक ने मौज लेते हुए लिखा, 'बिक्की (विक्की) की मम्मी क्यों नहीं हैं ट्रिप में।' दूसरे ने लिखा, 'बिक्की की मां कहीं नजर नहीं आ रहीं।' एक और यूजर ने लिखा, 'बेटा बिक्की… अंकिता की मम्मी हर जगह होती हैं विक्की, मैं क्यों नहीं हूं बिक्की, फिर सब कहेंगे गुस्सा क्यों होती हूं बिक्की…।' एक और यूजर ने कहा, 'बिक्की.. मम्मी कहां हैं।'

'लाफ्टर शेफ्स 2' में अंकिता
वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकिता को कलर्स चैनल के 'लाफ्टर शेफ्स 2' में देखा जा रहा है। इसे भारती सिंह होस्ट कर रही हैं। इसमें अली गोनी, निया शर्मा, कृष्णा अभिषेक से लेकर सुदेश लहरी सहित कई जाने-माने चेहरे हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *