नागदा
सर्वब्राह्मण समाज द्वारा 80 ब्राह्मण परिवारों को एक माह का राशन, जरूरी सामग्री दी गई ।
नागदा में कोविड-19 महामारी के चलते लॉकडाउन के तहत कोई भी ब्राह्मण परिवार को परेशानी न उठानी पड़े।
इस उद्देश्य से सर्वब्राह्मण समाज नागदा द्वारा नगर के 80 ब्राह्मण परिवारों को राशन, जरूरत की सामग्री दी गई।
सर्वब्राह्मण समाज महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला रावल ने बताया कि समाज के संरक्षक गुलजारीलाल त्रिवेदी के योगदान से ब्राह्मण समाज के जरूरतमंद परिवारों को लॉकडाउन के चलते एक माह का राशन, जरूरत की सामग्री जिसमें आटा 10 किलो, दाल 2 किलो, चावल 2 किलो, सोया बड़ी 500 ग्राम,
चाय पत्ती 250 ग्राम, तेल 2 लीटर, शकर 2 किलो, हल्दी 100 ग्राम, मिर्च 100 ग्राम, नमक 1 किलो, साबुन नहाने 1 नग, साबुन कपड़ा 1 नग की किट तैयार कर भेंट की गई। उपरोक्त पूरी राशन सामग्री का खर्च गुलजारीलाल त्रिवेदी ने वहन किया।
इस अवसर पर गुलजारीलाल त्रिवेदी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज जो संकट की घड़ी आयी है इस पर हम सभी एक दूसरे का सहयोग कर धैर्यपूर्वक विजय प्राप्त करेंगे।
सर्वब्राह्मण समाज एक परिवार है और समाज का कोई भी परिवार अपने आप को अकेला, असहाय नहीं समझे। समाज का कोई भी व्यक्ति मुझे कभी भी किसी भी समय फोन लगाकर अपनी समस्या बता सकता है, उसकी हर संभव मदद की जाएगी। पूरा समाज सहयोग के लिए तत्पर रहेगा। समाज अध्यक्ष आनंद दीक्षित ने कहा कि नागदा में सर्वे के पश्चात जरूरतमंदों की सूची तैयार की गई है, जिसमें से 80 परिवारों को मदद की आवश्यकता थी। उन्हें राशन उपलब्ध कराया गया
है। जानकारी जुटाने में हनुमान प्रसाद शर्मा, सुनील त्रिवेदी, हरहंगी तिवारी, सुरेश उपाध्याय, सुरेंद्र मिश्रा, निर्मला शर्मा, सुभाष शर्मा, अनिल जोशी, सुनील पटवारी का विशेष योगदान रहा ।