रहटगांव…. मंगलवार को थाना रहटगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में ग्राम रक्षा समिति के वॉलिंटियर अब मैं मेरी गली मेरी जिम्मेदारी को लेकर कार्य करेंगे ।थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा ने बताया कि सुरक्षा समिति के सदस्य मेरी गली मेरा मोहल्ला मैं अपनी जिम्मेदारी कोरोनावायरस के चलते निभाएंगे सभी सुरक्षा समिति के सदस्यों को आपने अपने मोहल्ले में समझाइश हिदायत देकर गली मोहल्ले में लगाया गया है जिससे कोई भी घर से बाहर निकलता है जा जाता है तो उसे वह सही समझाइश कोरोनावायरस के अंतर्गत देंगे यह एक नई पहल की गई है जिससे लोगों को और जागरूक किया जा सके रहटगांव क्षेत्र में ग्राम रक्षा समिति के वॉलिंटियर्स को मोहल्ले गलियों में “मैं मेरी गली मेरी जिम्मेदारी “की समझाइश हिदायत देकर गली मोहल्लों में लगाया गया। मंगलवार को सभी सुरक्षा समिति के सदस्य थाना प्रांगण में एकत्रित हुए जहां पर उन्हें यह जानकारी दी गई है। अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकले मुंह पर मास्क कपड़ा रुमाल जरूर लगाएं घर पर ही रहे सुरक्षित रहेंगे।
निलेश गौर रहटगांव तहसील