वन विभाग द्वारा मास्क वितरण एवं राशन उपलब्ध कराया गया।

वन विभाग द्वारा मास्क वितरण एवं राशन उपलब्ध कराया गया।

मुख्य वन संरक्षक होशंगाबाद केके भारद्वाज के मार्गदर्शन में लाॅकडाउन के प्रथम फेज में चलित बाज़ार के माध्यम से वनांचल में राशन आपुर्ति एवं हाइजीन नियमों के पालन हेतु नि:शुल्क साबुन वितरण के बाद द्वितीय फ़ेज में आज वन मंडलाधिकारी सामान्य वन मंडल हरदा लालजी मिश्रा की उपस्थिति में वन परिक्षेत्र रहटगांव के वन ग्राम गोराखाल में वन सुरक्षा समिति सदस्यों एवं सम्पूर्ण वन ग्राम वासियों को मास्क वितरित किये गये l

मास्क वन सुरक्षा समिति के सहयोग से सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं द्वारा बनाए गए हैं।

मास्क बनाकर वनांचल के वन सुरक्षा समिति सदस्यों को 2-2 मास्क निः शुल्क वितरण किए जा रहे हैं जिससे हाइजीन नियमों का पालन करते हुए प्रतिदिन मास्क को धोकर एवम् सुखाकर बारी बारी से प्रयोग किया जा सके।

इसके उपरान्त लालजी मिश्रा द्वारा वन परिक्षेत्र टेमागांव के वन ग्राम बोरी में ऐसे जरूरतमंद परिवारों को जिनके पास राशन खरीदने की व्यवस्था नहीं है। निःशुल्क राशन किट का वितरण किया गया। लालजी मिश्रा द्वारा बताया गया कि वन मंडल की जिन जिन वन सुरक्षा समितियों में महिलाओं ने समिति के सहयोग से सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन सभी समितियों में महिलाओं से मास्क का निर्माण कराकर वन मंडल हरदा के वनांचल के प्रत्येक गांव में मास्क वितरण कार्य किया जा रहा है।

वनांचल के प्रत्येक ग्राम में जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क राशन वितरण भी कराया जा रहा है। वनांचल वासियों की मांग अनुसार किसी न किसी वन ग्राम या राजस्व ग्राम में चलित बाज़ार प्रतिदिन लगाये जा रहे हैं। इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी टेमागांव श्रीमती नीता शाह, वन परिक्षेत्र अधिकारी रहटगांव मुकेश रघुवंशी एवं वनकर्मी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट नीलेश गौर।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर