चिचोली में अंबेडकर जयंती पर घरों में लगाये दीपक।

चिचोली

चिचोली में अंबेडकर जयंती पर घरों में लगाये दीपक।

जनपद पंचायत में लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

बैतूल जिले के चिचोली क्षेत्र में संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस पर जनपद पंचायत में भीडभाड लगी रहती थी।

कोरोना संक्रामक महामारी के चलते सुनसान रहा जनपद पंचायत परिसर। इकका दुक्का लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परिसर में आकर पुजन पाठ करते, माल्यापर्ण करते नजर आये।

दि बौद्धिक सोसायटी के विकास खातरकर और आदिवासी संगठन के परदुम उइके, डोमा सिंह कुमरे तथा युवा समाज सेवी मनोज आर्य, प्रविण आर्य ने अपने साथियों के साथ जनपद पंचायत में लगी बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया।

बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती पर नगर सहित आसपास के क्षेत्र में ग्राम पंचायत चिरापाटला में राजेन्द्र यादव, आनंद आर्य और लोगों ने अपने अपने घरों के सामने सायंकाल में पांच पांच दीपक लगाकर घरों में पंचशील, अम्बेडकर वंदना की।

ब्यूरो रिपोर्ट सुरेंद्र बावने।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर