मुंगेली
मुंगेली जिला के लोरमी ब्लॉक में जहाँ एक ओर लाकडाउन के चलते सभी अधिकारियों को मुख्यालय में रहने के लिए निर्देश दिया गया।
इस मौके पर लॉकडाउन के बाद भी नगर पंचायत की सीएमओ सवीना अनंत ड्यूटी से नदारत थीं। जबकि उन्होंने संयुक्त संचालक नगरीय निकाय एवं विकास क्षेत्र कार्यालय बिलासपुर को आज मुख्यालय कार्यालय में रहकर शासन आदेश एवं निर्देशों का पालन करने का एक पत्र भी जारी किया है।
उसके बावजूद भी उनका मोबाईल नंबर कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया जा रहा था। ऐसे समय में जिम्मेदार अधिकारियों का मुख्यालय से अनुपस्थित रहना लापरवाही को उजागर करता है।
मंगलवार को दोपहर में मणि कंचन केंद्र में भीषण आग भी लग गई जो मणिकंचन केंद्र के बाजू में स्थित शासकीय स्वदेशी देशी शराब मदिरा तक फैल गई। जहां समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो स्वदेशी, देशी मदिरा में रखे लाखो रुपए की शराब नष्ट होने की संभावना जताई जा रही है।
हालाकि इस घटना में रखे हुये पुट्ठे जल गए हैं। वहीं इस मौके पर नगर पंचायत की जिम्मेदार अधिकारी सीएमओ सवीना अनंत आज ड्यूटी के बीच अनुपस्थित रही।
इसको लेकर लोरमी नगर पंचायत के इंजीनियर सिरिल भास्कर पापुला ने बताया कि मणि कंचन केंद्र में आग लगी थी जिस पर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट ईश्वर जांगड़े।