वाराणसी।
सरायमोहाना चौकी इंचार्ज, समाजिक महिलाओं ने गरीबों असहाय लोगों को राशन का किया वितरण।
मेरी कोशिश है की आगे भी जरूरतमंदों की मदद करूँगी – सोनिका मौर्या।
वाराणसी से संतोष कुमार सिँह की रिपोर्ट।
वाराणसी में लॉकडाऊन में गरीब, असहाय लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गयी है।
ऐसे में कई परिवार ऐसे हैं जिन्हें दो वक्त का खाना भी नहीं नसीब हो रहा है। हमने सोचा क्यों न उन जरूरतमन्दों की मदद की जाय। ताकि उनके घर का चूल्हा जल सके।
आम नागरिक महिला सोनिका मौर्या ने बताया की मैंने सौ पैकेट राशन जिसमें दाल, चावल, आटा, सरसों का तेल, मसाला, नमक, आलू जैसी दैनिक जरूरत के सामान को चौकी इंचार्ज सरायमोहाना अभय सिंह के सहयोग से अपने निवास स्थान सलारपुर से जरूरतमंदों को वितरित किया।
इससे मुझे आत्मिक सुकून मिला। क्योंकि भूखे को भोजन उपलब्ध कराना धरती का सबसे बेहतर काम है। सोनिका मौर्या ने कहा की मेरी कोशिश है की वे आगे भी जरूरतमंदों की मदद करेंगी।
सोनिका मौर्या मोनिका कुशवाहा, विनय कुशवाहा, नीता यादव, चन्दा कुशवाहा सहित अन्य लोग राशन वितरण करने मे शामिल रहे।