भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष शेट्टी ने सरकार की कार्यप्रणाली पर कसा तंज।

ठाणे भिवंडी

भिवंडी में वैश्विक महामारी बचाव हेतु हुए लाकडाउन से तमाम रोजगार बंद होने से असंगठित पावरलूम मजदूर, दिहाड़ी मजदूर, बगैर राशन कार्ड धारकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है।

भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी नें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर, प्रान्त मोहन नलदकर को पत्र लिखकर गरीब असंगठित मजदूरों सहित बगैर राशन कार्ड धारकों को भी सरकारी राशन दुकानों से राशन सामाग्री मुहैया कराए जाने की मांग की  है।

गौरतलब हो कि, वैश्विक महामारी से उपजे भीषण संकट में पावरलूम नगरी भिवंडी शहर में सैकड़ों की तादाद में झुंड बनाकर गरीब मजदूर परिजनों सहित पेट की भूख मिटाए जाने हेतु चहुँओर घूमते देखे जा रहे हैं।

गरीब मजदूरों को जहां खाना मिलता दिखाई पड़ता है वहां सारी सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए टूट पड़ते हैं।

भिवंंडी मे तमाम स्वयंसेवी,  सामाजिक संस्थाएं, उद्योगपति जनप्रतिनिधि, पुलिस प्रशासन आदि एकजुट होकर गरीब मजदूरों को भोजन मुहैया कराए जानेेे में जुटे हैं।

बावजूद गरीब मजदूरोंं को समुचित तरीके से भोजन उपलब्ध नहींं हो रहा है।

भिवंडी शहर में हजारों गरीब मजदूर दो वक्त की रोटी के लिए सड़कों पर भटकने की  मजबूरी झेल रहे हैं।

गरीब मजदूर खाने की जुगाड़ में वराल देवी चौक, धामनकर नाका ब्रिज, एसटी स्टैंड, भिवंडी कल्याण मार्ग फ्लाईओवर के नीचे, भिवंडी रोड रेल स्टेशन मार्ग आदि प्रमुुुख जगहों पर बीवी बच्चों के साथ शर्म की वजह से मुंह नीचा किए आने जाने वालों से मदद की गुहार करते देखे जाते हैं।

महा विकास आघाडी सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर तंज कसते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शेट्टी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गरीब मजदूरों, असंगठित मजदूरों एवं बगैर राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन दुकान से जरूरी अनाज मुहैया कराए जाने का निर्देश दिया है।

बावजूद राज्य सरकार गरीबोंं को राशन देने सेे आनाकानी कर भोजन हेतु गरीब मजदूरों को सड़क पर लाकर उनका मजाक उड़ा रही है।

पावरलूम नगरी भिवंडी में शासन, प्रशासन ने गरीब मजदूरों के परिवारों को सामाजिक, स्वयंसेवी संगठनों के भरोसे छोड़कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है जो बेहद शर्मनाक एवं चिंताजनक है।

ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खान।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर