उज्जैन कलेक्टर, एसपी को नागदा खाचरौद क्षेत्र में आकर लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने की समीक्षा करने के लिए आमंत्रित किया।
स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने चर्चा की।
नागदा शहर में कोरोना संक्रमित तीन मरीज और पाऐ जाने पर विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने चिंता व्यक्त करते हुए कलेक्टर, एसपी एवं स्थानीय प्रसाशन अधिकारियों से बगैर किसी राजनैतिक दबाव में आये लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने की चर्चा कर लाॅकडाउन को और सख्त करने की बात कही है।
विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने बताया कि नागदा शहर में कोरोना संक्रमित तीन मरीज और मिले हैं। ऐसे में शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या पाॅंच हो गई है जोकि चिंता का विषय है। विधायक ने क्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कलेक्टर शशांक मिश्र, एसपी सचिन अतुलकर, नागदा एसडीएम आरपी वर्मा, सीएसपी मनोज रत्नाकर एवं खाचरौद के एसडीएम विरेन्द्रसिंह डांगी, एसडीओपी अरविन्दसिंह से चर्चा कर नागदा खाचरौद क्षेत्र में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने की बात कही है।
विधायक ने कलेक्टर एवं एसपी को इस बात से भी अवगत कराया है कि वह नागदा खाचरौद क्षेत्र का भ्रमण कर यहाॅं की व्यवस्थाओं को भी देखें तथा जो कमीबेशी हो उसको दुरस्त करने के निर्देश प्रदान करें जिससे
की कोरोना का संक्रमण अन्य क्षेत्रों में न फेले तथा नागदा, खाचरौद एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को संक्रमण से बचाया जा सके।
विधायक ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को बगैर किसी राजनैतिक दबाव के शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन कराये जाने का अनुरोध किया है।
उनका सर्वप्रथम उद्देश्य क्षेत्र की जनता के जीवन की रक्षा करना है इसके लिए नीडर होकर सभी कार्य करें।
ब्यूरो रिपोर्ट संजय शर्मा।