ग्राम चिखलिया के अन्न दाताओं ने मदद के लिए बढ़ाये हाथ।

धार

ग्राम चिखलिया के अन्न दाताओं ने मदद के लिए बढ़ाये हाथ।

कोरोना महामारी के कारण लम्बे समय तक होने वाले लॉकडाउन में कोई भी भूखा न रहे, इसके लिए सरकार, सामाजिक संस्थाएं निरन्तर लोगों की मदद कर रही हैं।

देश का किसान भी गरीबों की मदद के लिए सरकार के माध्यम से अनाज देकर आगे आ रहे हैं। किसान इस संकट की घड़ी में देश के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।

आपको बता दें कि आज धार जिले के ग्राम चिखलिया के लोग 25 क्विंटल गेहूँ ग्रामीण जनता ने एकत्रित कर धार एसडीएम कार्यालय पहुंचे।

गरीबों की मदद के लिए दान दिया। इस कार्य के लिए धार के प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्राम चिखलिया की समस्त जनता की प्रशंसा की।

यह कार्य करने के लिए ग्राम चिखलिया के पाटीदार समाज अध्यक्ष कालूराम पटेल, परमानंद पाटीदार , कालू पाटीदार , जयराम पटेल जगदीश सेठ, दिनेश पाटीदार, विष्णु नाहार, ठाकुर लाल पटेल उपसरपंच की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ब्यूरो रिपोर्ट रवि सुनेर धार।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर