सिलवानी में लाॅकडाउन में बिक रही थी अवैध शराब।
पुलिस ने 8 पेटी की जब्त
सिलवानी। एक ओर जहां भारत सरकार द्वारा विश्व में फैली कोरोना महामारी के चलते सम्पूर्ण भारत में लाॅकडाउन लगाकर सभी को अपने घरों में रहने की अपील की गई है।
मध्यप्रदेश में शराब की दुकान को बंद किया गया परंतु सिलवानी में अवैध शराब गांव गांव बिक रही है।
लाॅकडाउन के दौरान अवैध शराब के चलते एक हत्या भी हो चुकी है। मंगलवार की रात्रि में सियरमऊ की देशी शराब दुकान के सामने से 8 पेटी लाल एवं सफेद शराब को जब्त किया गया।
सिलवानी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टीआई आशीष धुर्वे ने संज्ञान लेते हुए एसआई विनोद परिहार ने सियरमऊ की देशी शराब दुकान के सामने से 8 पेटी लाल एवं सफेद शराब, मोटर साइकल क्रमांक एमपी 05 एमएम 9267, दो मोबाइल को जब्त किया।
शराब की दुकान के ताले की सील टूटी हुई थी, वहीं शराब ठेकेदार के गुर्गे दुकान के सामने चश्मा मोबाइल, चप्पल छोड़कर भाग गये।
दुकान के बाहर दो पलंग पर बिस्तर भी बिछे हुये थे। इस तरह से दुकान संचालक के कर्मचारी पूर्ण दबंगता से लाॅकडाउन में भी अवैध शराब बेच रहे थे।
टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट श्रीराम सेन।